Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Uttarakhand Board result will be released by 30th April

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट की तय हुई डेडलाइन, 30 अप्रैल तक तक जारी होगा परिणाम

उच्च एवं विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का कहना है कि उत्तराखंड के सभी पीएमश्री स्कूलों का आधुनिकीकरण किया जाएगा। उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट हरहाल में 30 अप्रैल तक जारी कर दिया जाएगा।

Himanshu Kumar Lall हल्द्वानी, हिन्दुस्तान, Wed, 27 Dec 2023 01:58 PM
share Share

उच्च एवं विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का कहना है कि उत्तराखंड के सभी पीएमश्री स्कूलों का आधुनिकीकरण किया जाएगा। वहां स्मार्ट कक्षाओं के साथ ही फर्नीचर आदि के लिए दो-दो करोड़ रुपये दिए जाएंगी।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं का रिजल्ट 30 अप्रैल तक घोषित कर दिया जाएगा। काबीना मंत्री डॉ.रावत ने मंगलवार को यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। एमबी इंटर कॉलेज में हुए कार्यक्रम में डॉ.रावत ने कहा कि 30 अप्रैल तक उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा, जिससे बच्चों को आगे की पढ़ाई के लिए कोई परेशानी न हो।

उन्होंने कहा कि राज्य में करीब 24 हजार शिक्षण संस्थान हैं। जिनमें से 7 हजार शिक्षण संस्थान को नशा मुक्त करवा दिया गया है। छात्र-छात्राओं को मिलने वाली छात्रवृत्तियों की धनराशि बढ़ाकर 2 हजार कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि आईएएस, पीसीएस की प्री-परीक्षा, एनडीए, मेडिकल, एनआईटी की प्री-परीक्षा पास करने वाले युवाओं को आगे की तैयारी के लिए सरकार की ओर से 1 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। जो छात्र बोर्ड परीक्षाओं में 70 प्रतिशत नंबर लाएंगे, उन्हें हर माह 600 से 1200 रुपये तक की छात्रवृत्ति मिलेगी। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें