Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Uttarakhand Board result soon after ICSE ISC 10th 12th result may be released on this day

आईसीएसई-आईएससी के बाद उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट जल्द , 10वीं-12वीं का इस दिन जारी हो सकता परिणाम

सीबीएसई (CBSE), आईसीएसई-ICSE (10वीं) और आईएससी-ISC (12वीं) के बाद अब उत्तराखंड बोर्ड-2023 का रिजल्ट भी जल्द ही जारी होने वाला है। उत्तराखंड शिक्षा परिषद की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है।

Himanshu Kumar Lall रामनगर, संवाददाता, Tue, 16 May 2023 02:53 PM
share Share

सीबीएसई (CBSE), आईसीएसई-ICSE (10वीं) और आईएससी-ISC (12वीं) के बाद अब उत्तराखंड बोर्ड-2023 का रिजल्ट भी जल्द ही जारी होने वाला है। बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम के लिए उत्तराखंड शिक्षा परिषद की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी करने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं।

परिणाम मई के अंतिम हफ्ते तक जारी हो सकता है। बोर्ड की सचिव नीता तिवारी ने सोमवार को बताया कि इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में करीब ढाई लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। बोर्ड परीक्षाएं 16 मार्च से छह अप्रैल तक चलीं। इसके बाद कॉपियों का मूल्यांकन 29 अप्रैल तक जारी रहा।

उन्होंने बताया कि संभवत: मई अंतिम सप्ताह तक बोर्ड का रिजल्ट जारी हो सकता है। जल्द ही रिजल्ट जारी करने की तिथि की घोषणा कर दी जाएगी।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें