Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Uttarakhand berozgar sangh members hold protest in dehradun

बेरोजगार युवाओं का सत्याग्रह शुरू, जानिए कारण VIDEO

उत्तराखंड बेरोजगार संघ से जुड़े युवा प्रदेशभर से अधीनस्थ सेवा चयन का घेराव करने पहुंचे।  युवाओं ने सरकार और चयन आयोग के खिलाफ यहां जमकर नारेबाजी की।  बुधवार को संघ अध्यक्ष बॉबी पवार के...

लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादून Wed, 10 July 2019 05:42 PM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड बेरोजगार संघ से जुड़े युवा प्रदेशभर से अधीनस्थ सेवा चयन का घेराव करने पहुंचे।  युवाओं ने सरकार और चयन आयोग के खिलाफ यहां जमकर नारेबाजी की।  बुधवार को संघ अध्यक्ष बॉबी पवार के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र यूकेएसएससी के जरिए विभिन्न विभागों में भर्ती के लिए विज्ञप्ति ना निकालने के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया। संघ नेता पीसी पंत ने कहा की आयोग ने एक जनवरी को दो हजार पदों पर भर्ती जारी करने का आश्वासन दिया था। सात महीने बीतने के बाद इस पर कार्यवाही नहीं हुई है। छात्रों का कहना है कि रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति की तारीख तय नहीं होने तक अपना सत्याग्रह आंदोलन जारी रखेंगे। घेराव करने वालों में संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार, उपाध्यक्ष विरेश चौधरी, संरक्षक सतपाल चौहान, मेहर राणा, कमल कांत, सत्यम रांटा,प्रदीप सिंह, अनुजेंद्र रावत, सन्नी कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे। 


 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें