सीके नायडू ट्रॉफी : उत्तराखंड की टीम ने बिहार को हराया
कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में टीम उत्तराखंड ने बिहार को महज दो दिन में हराकर बोनस अंक हासिल किए। उत्तराखंड ने बिहार को उसके होम ग्राउंड पर ही 10 विकेट से हरा दिया। पटना के एनर्जी स्टेडियम में...
कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में टीम उत्तराखंड ने बिहार को महज दो दिन में हराकर बोनस अंक हासिल किए। उत्तराखंड ने बिहार को उसके होम ग्राउंड पर ही 10 विकेट से हरा दिया। पटना के एनर्जी स्टेडियम में उत्तराखंड ने बिहार को पहली पारी में 56 रन पर समेटा और पहले दिन का खेल खत्म होने तक उत्तराखंड भी 231 रन पर ऑल आउट हो गई और 175 रन की बढ़त ली। सोमवार को मैच के दूसरे दिन बिहार के बल्लेबाज दूसरी पारी की शुरुआत करने मैदान में उतरे।
अनमोल और एस गनी ने पहले विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी कर बेहतर शुरुआत दी। हरजीत ने गनी(40) को आउट कर उत्तराखंड को पहली सफलता दिलायी। 63 रन पर बिहार का दूसरा विकेट गिरा। इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। लंच के बाद हुए ड्रिंक ब्रेक तक बिहार ने 5 विकेट खोकर 174 रन बना लिए थे। उत्तराखंड की बढ़त को खत्म कर बिहार ने बढ़त बनानी शुरु की, लेकिन इसके बाद पूरी टीम 66.1 ओवर में 197 रन पर सिमट गई। बिहार के अनमोल ने सबसे अधिक 77 रन की पारी खेली और टीम को पारी की हार से बचाया। उत्तराखंड के लिए निखिल पुंडीर व हरजीत सिंह ने 3-3, प्रदीप चमोली-हिमांशु बिष्ट ने 2-2 विकेट लिए। उत्तराखंड को दूसरी पारी में जीत के लिए महज 25 रन का लक्ष्य मिला। दूसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले उत्तराखंड के सलामी बल्लेबाजों ने 3.1 ओवर में 25 रन बनाकर जीत दिला दी। पीयूष जोशी 9 गेंद में 18, विशाल ने 7 रन बनाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।