रणजी ट्रॉफी: उत्तराखंड ने मेघालय को हराया, प्रदेश की लगातार 5वीं जीत
रणजी ट्रॉफी मैच में उत्तराखंड ने लगातार पांचवीं जीत दर्ज की है। देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पांचवें मैच के चौथे दिन के अंतिम सत्र में रविवार को उत्तराखंड ने मेघालय को 8...
रणजी ट्रॉफी मैच में उत्तराखंड ने लगातार पांचवीं जीत दर्ज की है। देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पांचवें मैच के चौथे दिन के अंतिम सत्र में रविवार को उत्तराखंड ने मेघालय को 8 विकेट से शिकस्त दे दी। लगातार पांच जीत के साथ उत्तराखंड के 33 अंक हो गए हैं। मैच में 11 विकेट लेने वाले उत्तराखंड के गेंदबाज दीपक धपोला को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
सुबह के सत्र में तेज गेंदबाजों ने चटकाए विकेट: उत्तराखंड ने शनिवार की शाम 491 रन पर पारी घोषित कर 180 रन की बढ़त हासिल की थी। मेघालय की टीम सुबह बल्लेबाजी करने उतरी। मगर उसकी शुरुआत खराब रही। पहले ओवर की तीसरी गेंद पर दीपक धपोला ने आरआर बिस्वा को बोल्ड कर दिया। 2 रन पर धनराज शर्मा ने जेजे लमारे को बोल्ड कर उत्तराखंड को दूसरी सफलता दिलाई। पुनीत बिष्ट ने नोंगखलो के साथ टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन दीपक ने नोंगखलो को आउट दिया। 3 रन बाद ही दीपक धपोला ने पुनीत बिष्ट को बोल्ड कर दिया। इसके बाद योगेश नागर और गुरिंदर सिंह ने टीम को संभाला और लंच ब्रेक तक मेघालय का स्कोर 30 ओवर में 84 रन पहुंचाया। गुरिंदर सिंह ने लगाया शतक,योगेश नागर ने अर्धशतक: 25 रन पर 4 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रहे मेघालय को गुरिंदर सिंह और योगेश नागर ने संभाला। दोनों ने 33 ओवर में टीम के 100 रन पूरे किए। इसके बाद गुरिंदर ने 65 गेंद में 50 रन पूरे किए तो योगेश नागर ने 91 गेंद में 50 रन पूरे किए। दोनों ने दूसरे ड्रिंक ब्रेक तक मेघालय का स्कोर 42 ओवर में 4 विकेट पर 137 रन पहुंचा दिया। तब योगेश नागर 101 गेंद में 51 और गुरिंदर 74 गेंद में 56 रन बनाकर खेल रहे थे। ड्रिंक बेक के बाद स्कोर में 10 रन ही जुड़े थे कि योगेश नागर को 57 रन के निजी स्कोर पर धनराज ने बोल्ड कर दिया। गुरिंदर और योगेश ने पांचवें विकेट के लिए 122 रन की साझेदारी निभाई। नागर के आउट होने के बावजूद दूसरे छोर से गुरिंदर ने रन बनाने का सिलसिला जारी रखा और स्वरजीत दास के साथ मिलकर स्कोर 170 तक पहुंचाया। इस स्कोर पर स्वरजीत दास आउट हो गए। टी ब्रेक के बाद मेघालय ने उत्तराखंड की लीड को पीछे छोड़कर बढ़त बनानी शुरू की। अभय नेगी के साथ गुरिंदर ने स्कोर 212 रन तक पहुंचाया। अभय के आउट होने के बाद गुरिंदर ने 143 गेंद में अपना शतक पूरा किया। मगर इसके बाद गुरिंदर तेज रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गए और मेघालय की उम्मीद भी खत्म हो गई। इसके बाद 66.2 ओवर में 230 रन पर मेघालय की पूरी टीम आउट हो गई।
उत्तराखंड की फिर खराब शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तराखंड की शुरुआत एक बार फिर खराब रही। उत्तराखंड की ओर करनवीर कौशल के साथ सौरभ रावत बल्लेबाजी के लिए उतरे। दूसरे ओवर की अंतिम गेंद में सौरभ रावत 11 रन के स्कोर पर आउट हुए। मैदान में उतरे वैभव पंवार ने पहली गेंद पर ही चौका जड़कर अपने इरादे जाहिर कर दिए। टीम का स्कोर 33 रन पहुंचा था कि करनवीर कौशल रन आउट हो गए। इसके बाद वैभव पंवार ने दीपू की पहली गेंद में छक्का, दूसरी गेंद में चौका, तीसरी गेंद में चौका लगाकर एक ओवर में 14 रन बटोर लिए। सातवें ओवर की पहली गेंद पर वैभव ने चौका जड़कर उत्तराखंड को जीत दिला दी। वैभव पंवार 32 रन पर नाबाद लौटे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।