Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Uttarakhand : All railway stations urdu name to be changed to Sanskrit soon

उत्तराखंड के सभी रेलवे स्टेशनों का नाम उर्दू की जगह संस्कृत में होगा

उत्तराखंड में रेलवे स्टेशनों के नाम अब हिंदी, अंग्रेजी के अलावा संस्कृत में भी लिखे होंगे। अभी तक हिंदी और अंग्रेजी के अलावा रेलवे स्टेशन का नाम उर्दू में लिखा होता था। रेलवे ने राज्य के सभी स्टेशनों...

Shivendra Singh कार्यालय संवाददाता, देहरादून।Mon, 20 Jan 2020 06:52 AM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड में रेलवे स्टेशनों के नाम अब हिंदी, अंग्रेजी के अलावा संस्कृत में भी लिखे होंगे। अभी तक हिंदी और अंग्रेजी के अलावा रेलवे स्टेशन का नाम उर्दू में लिखा होता था। रेलवे ने राज्य के सभी स्टेशनों पर उर्दू की जगह संस्कृत में स्टेशन का नाम लिखने का फैसला लिया है।

रेलवे मैन्युअल के आधार पर यह निर्णय लिया गया है। वैसे इसे वर्ष 2010 में संस्कृत के राज्य की दूसरी राजभाषा घोषत होने के साथ हो जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रेलवे मैन्युअल के मुताबिक रेलवे स्टेशनों का नाम हिंदी, अंग्रेजी और राज्य की दूसरी राजकीय भाषा में लिखा जाना चाहिए। 

अभी तक उर्दू था तीसरा नाम
उत्तराखंड के स्टेशनों पर अभी हिन्दी, अंग्रेजी के साथ उर्दू में नाम लिखा है। उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार बताया कि रेलवे मैन्युअल के तहत रेलवे स्टेशनों के नाम हिंदी, अंग्रेजी के अलावा राज्य की दूसरी आधिकारिक भाषा में लिखे जाते हैं। उत्तराखंड पहले यूपी में शामिल था। वहां दूसरी राजकीय भाषा उर्दू थी। ऐसे मे उर्दू में नाम लिखे थे। उत्तराखंड बनने के बाद 2010 में संस्कृत को दूसरी राजकीय भाषा घोषित किया गया। इसके बाद रेलवे का ध्यान इस ओर दिलाया गया, जिस पर यह फैसला लिया गया।

संस्कृत 2010 में बनी दूसरी राजकीय भाषा
2010 में उत्तराखंड में संस्कृत को राज्य की दूसरी राजकीय भाषा घोषित किया गया था। तत्कालीन मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के कार्यकाल में इसे लागू किया गया था। उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार के मुताबिक अभी तक इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया था। हाल में ही राज्य की दूसरी राजभाषा रेलवे स्टेशन का नाम लिखने का सुझाव आया था, जिस पर यह फैसला लिया गया। मालूम हो कि पिछले साल हिमाचल प्रदेश भी संस्कृत को राज्य की दूसरी राजभाषा घोषित कर चुका है। 

जिला प्रशासन से मांगे नाम
उत्तर रेलवे के अफसरों का कहना है कि संस्कृत में स्टेशनों का नाम क्या होगा, इसके लिए स्टेशन क्षेत्र के जिलाधिकारियों को पत्र लिखा गया है। जिलाधिकारी रेलवे को बताएंगे कि संस्कृत में किस तरह स्टेशन का नाम लिखा जाएगा। अफसरों का कहना है कि जिला प्रशासन से संस्कृत में नाम मिलते ही उन्हें स्टेशनों पर लिखवा दिया जाएगा। 

ये होंगे संस्कृत में नाम 
संस्कृत शिक्षक डॉ. राम भूषण बिल्वाण ने बताया कि देहरादून स्टेशन का नाम संस्कृत में देहरादूनम्, ऋषिकेश का नाम ऋषिकेश:, डोईवाला का डोईवाला:, रुद्रपुर का रुद्रपुरम् होगा। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी जैसे स्त्रीलिंग नामों में संस्कृत में कोई बदलाव नहीं होगा। क्योंकि हिन्दी भाषा भी काफी हद तक देवनागरी लिपि से जुड़ी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें