Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़up ke moradabad se dulha covid report ke bina barat lekar pahuncha kashipur aur phir

यूपी के मुरादाबाद से दूल्हा कोविड रिपोर्ट के बिना बारात लेकर पहुंचा काशीपुर और फिर....

यूपी के मुरादाबाद से काशीपुर आयी एक बारात में खूब हंगामा हुआ। पहले तो एक महिला ने दूल्हे को अपना पहला पति बताते हुए हंगामा किया। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने बिना आरटीपीसीआई जांच रिपोर्ट के आई...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, काशीपुर , Tue, 13 July 2021 07:00 PM
share Share

यूपी के मुरादाबाद से काशीपुर आयी एक बारात में खूब हंगामा हुआ। पहले तो एक महिला ने दूल्हे को अपना पहला पति बताते हुए हंगामा किया। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने बिना आरटीपीसीआई जांच रिपोर्ट के आई बारात को बैरंग मुरादाबाद लौटा दिया। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।जानकारी के अनुसार मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाने के काजीपुरा निवासी एक युवक का निकाह काशीपुर के जसपुर खुर्द निवासी युवती से होना था। इसके लिये मोहल्ला काजीबाग स्थित एक मदरसे में इंतजाम किया गया था। मुरादाबाद से बारात मदरसे में पहुंच भी गयी, लेकिन निकाह की रस्म शुरू होने से पहले ही यूपी के संभल निवासी एक युवती भी वहां आ गयी।

युवती खुद को दूल्हे की पत्नी बताते हुए बिना तलाक दूसरी शादी करने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगी। सूचना पर एसएसआई देवेंद्र गौरव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और महिला समेत दूल्हे पक्ष के लोगों को कटोराताल चौकी ले आये। युवती ने बताया कि वर्ष 2014 में दूल्हे के साथ उसका निकाह हुआ था। अब वह बिना बताये और बगैर तलाक के दूसरी शादी करने यहां पहुंच गया। वहीं, दूल्हे पक्ष के लोगों ने कहा कि महिला को 23 जून को तलाक दिया जा चुका है।

इसके सभी साक्ष्य उनके पास मौजूद हैं। दूल्हे पक्ष के लोगों ने कागजात भी पुलिस के सामने पेश किये। आरोप लगाया कि महिला को जेवरात और 50 हजार रुपये दिये जा चुके हैं और अब वह पांच लाख रुपये और देने की मांग कर रही है। इस दौरान पुलिस ने बारातियों से उत्तराखंड में प्रवेश के लिये अनिवार्य ई-पास और आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट मांगी तो कोई भी रिपोर्ट नहीं दिखा सका। माना जा रहा है कि बाराती गांवों के रास्तों से काशीपुर तक पहुंचे। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुये बारात को मुरादाबाद लौटा दिया।

हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर गयी थी। वहां पता चला कि बारातियों के पास ई-पास और आरटीपीसीआर रिपोर्ट नहीं हैं। कोविड नियमों से अवगत कराते हुए बारात को वापस किया गया। महिला ने बताया कि बिना तलाक के दूसरी शादी की जा रही है। दूल्हा पक्ष ने नोटरी का शपथ पत्र दिखाया। इसमें शरीयत के हिसाब से तलाक लिया जा चुका है, जिससे महिला इनकार कर रही है। मामला संभल का है, वहीं जांच कराने को कहा गया है।
देवेंद्र गौरव, एसएसआई, काशीपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें