Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़UOU: PG Diploma courses stopped students know what options available for courses

UOU:पीजी डिप्लोमा कोर्सेज पर लगा ब्रेक,इन कोर्स के बंद होने के बाद जानिए छात्रों के पास क्या होंगे विकल्प

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) में अब कंप्यूटर एप्लीकेशन, डिजास्टर मैनेजमेंट, जियो इन्फॉरमेटिक्स, एचआर मैनेजमेंट जैसे आठ पीजी डिप्लोमा कोर्सेज की पढ़ाई नहीं होगी। इनकी जगह पर अब केवल डिप्लोमा...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, हल्द्वानी , Mon, 12 July 2021 11:32 AM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) में अब कंप्यूटर एप्लीकेशन, डिजास्टर मैनेजमेंट, जियो इन्फॉरमेटिक्स, एचआर मैनेजमेंट जैसे आठ पीजी डिप्लोमा कोर्सेज की पढ़ाई नहीं होगी। इनकी जगह पर अब केवल डिप्लोमा कोर्स ही संचालित होंगे, जिनकी अवधि डेढ़ साल की होगी। यूओयू में वर्तमान में स्नातक के 10, स्नातकोत्तर के 33 पाठ्यक्रमों के साथ-साथ 26 तरह के सर्टिफिकेट कोर्स और 20 डिप्लोमा व पीजी डिप्लोमा कोर्स की पढ़ाई हो रही है। इनमें हर साल 70 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं दाखिला लेते हैं।

इधर, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो (डेब) रेगुलेशन 2020 के तहत सभी तरह के पीजी डिप्लोमा कोर्स बंद किए जाने हैं। यूओयू में आठ तरह के पीजी डिप्लोमा कोर्स हैं, जो डेब रेगुलेशन के तहत बंद करने पड़ेंगे। इन सबकी अवधि न्यूनतम एक साल की होती है। विवि को इनके स्थान पर न्यूनतम डेढ़ साल की अवधि के नए और पुराने डिप्लोमा कोर्स का ही संचालन करना होगा, जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। जल्द ही इनसे जुड़ी कमेटियों की बैठक कर डिप्लोमा कोर्स की संख्या बढ़ाने और उनके 
संचालन को लेकर विचार किया जाएगा।  

12वीं के बाद मिलेगा मौका
अब तक पीजी डिप्लोमा कोर्सेज में दाखिला केवल उन्हीं छात्र-छात्राओं को मिलता था, जो स्नातक उत्तीर्ण होते थे। डेब रेगुलेशन लागू होने के बाद डिप्लोमा कोर्सेज का ही संचालन होना है, ऐसे में 12वीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को इसमें दाखिला मिलेगा। 

ये कोर्स होंगे बंद
-पीजी डिप्लोमा इन ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म एंड न्यू मीडिया
-पीजी डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन
-पीजी डिप्लोमा इन साइबर लॉ
-पीजी डिप्लोमा इन डिजास्टर मैनेजमेंट
-पीजी डिप्लोमा इन जियो इन्फॉरमेटिक्स’  पीजी डिप्लोमा इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
-पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन
-पीजी डिप्लोमा इन मार्केटिंग मैजेनमेंट
 
यूजीसी का डेब रेगुलेशन लागू होने से पीजी डिप्लोमा कोर्स बंद होंगे। इसके स्थान पर डिप्लोमा कोर्सेज की संख्या बढ़ाई जाएगी। हालांकि इसके लिए भी समय पर किताबों की छपाई का काम कराना होगा, जिससे कि डिप्लोमा कोर्स शुरू होते ही सभी छात्र-छात्राओं को समय पर किताबें मिल सकें। 
प्रो. ओपीएस नेगी, कुलपति उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें