Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़uou nepaleese language curriculum to start academic session university uttarakhand

UOU:नेपाली भाषा में जानिए कब से होगा शुरू पाठ्यक्रम और कैसे कर सकेंगे आवेदन

उत्तराखंड मुक्त विवि में नेपाली भाषा में पाठ्यक्रम इसी सत्र से शुरू होगा। इस संबंध में विशेषज्ञ समिति के प्रस्ताव को अध्ययन समिति ने मंजूरी दे दी है। यूओयू में नेपाली भाषा पाठ्यक्रम संचालित करने...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, हल्द्वानी , Fri, 25 June 2021 10:42 AM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड मुक्त विवि में नेपाली भाषा में पाठ्यक्रम इसी सत्र से शुरू होगा। इस संबंध में विशेषज्ञ समिति के प्रस्ताव को अध्ययन समिति ने मंजूरी दे दी है। यूओयू में नेपाली भाषा पाठ्यक्रम संचालित करने को बीती आठ मार्च को विशेषज्ञ समिति की बैठक हुई थी। इसमें प्रस्ताव बना था कि नेपाली भाषा में छह माह का सर्टिफिकेट और एक साल का डिप्लोमा कार्यक्रम शुरू किया जा सकता है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के मानकों के तहत पाठ्यक्रम 28 क्रेडिट का होगा। इसमें प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को 12वीं पास होना जरूरी होगा। गुरुवार को यूओयू की मानविकी विद्याशाखा की ओर से क्षेत्रीय भाषा के तहत नेपाली भाषा पाठ्यक्रम संचालित करने को निदेशक प्रो.एचपी शुक्ल की अध्यक्षता में अध्ययन समिति की वर्चुअल बैठक हुई। इस दौरान समिति की ओर से तैयार पाठ्यवस्तु के प्रस्ताव को सहमति दी गई। 

क्षेत्रीय भाषाओं को मिलेगा बढ़ावा: कार्यक्रम समन्वयक डॉ.राकेश रयाल ने कहा कि कुलपति प्रो.ओपीएस नेगी मानते हैं कि क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा मिलना चाहिए। नेपाल हमारा पड़ोसी देश है। उससे रोटी-बेटी का संबंध भी है। ऐसे में नेपाली हमारे लिए क्षेत्रीय भाषा से कम नहीं है।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें