Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़UOU: mba mca tourism course will start again uttarakhand open university know when courses will start

UOU: एमबीए-एमसीए, टूरिज्म की पढ़ाई फिर होगी शुरू, जानें कब शुरू होंगे कोर्सेज

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में एमबीए, एमसीए और टूरिज्म जैसे रोजगारपरक कोर्स की पढ़ाई फिर शुरू हो गई। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने दूरस्थ्य शिक्षा विधि (ओडीएल) से इन सभी पाठ्यक्रमों...

Himanshu Kumar Lall कार्यालय संवाददाता, हल्द्वानी, Tue, 5 Oct 2021 11:35 AM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में एमबीए, एमसीए और टूरिज्म जैसे रोजगारपरक कोर्स की पढ़ाई फिर शुरू हो गई। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने दूरस्थ्य शिक्षा विधि (ओडीएल) से इन सभी पाठ्यक्रमों में पीजी डिप्लोमा व पीजी सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने की मंजूरी दे दी है। ये सभी पाठ्यक्रम इसी सत्र से शुरू किए जाएंगे।

इसके अलावा बी लिब और विशिष्ट बीएड के दो कोर्सों को भी जल्द मंजूरी मिलने की संभावना है। एआईसीटीई द्वारा मानकों के पूरा न होने पर यूओयू द्वारा ओडीएल मोड में चलाए जा रहे एमबीए, एमसीए, टूरिज्म कोर्स पर पूर्व में रोक लगा दी गई थी। लेकिन विश्वविद्यालय के विशेष प्रयास के बाद एआईसीटीई ने इन्हें पुन: संचालित करने की अनुमति दे दी है।  अब यह सभी कोर्स इसी सत्र से शुरू हो पाएंगे।

इसके साथ ही विश्वविद्यालय में जल्द ही बी लिब और विशिष्ट बीएड के दो कोर्सों की भी अनुमति मिल जाएगी, जिनकी प्रक्रिया अंतिम चरण में है। कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने बताया कि उत्तराखंड में उच्च शिक्षा को घर-घर उच्च पहुंचाने के लिए उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय कृत संकल्प है। उन्होंने उम्मीद जताई की जल्द ही विश्वविद्यालय को नैक की मान्यता भी मिल जाएगी। विश्वविद्यालय दूरस्थ्य शिक्षा के माध्यम से अधिक से अधिक व्यावसायिक पाठ्यक्रमों का संचालन शुरू करेगा, इसके लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें