Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़UBSE 10th-12th Result: Uttarakhand Board Exam Result Declared subhash topper in 10th and divya rajput topped in 12th examination

UBSE 10th-12th Result:उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित, 10वीं में छात्र और 12वीं में छात्रा बनी टॉपर

शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया। सोमवार को शिक्षा बोर्ड कार्यालय रामनगर में शिक्षा मंत्री डॉ. रावत ने बोर्ड रिजल्ट घोषित किया। मूल्यांकन के लिए टीम बनी थी।

Himanshu Kumar Lall देहरादून, लाइव हिन्दुस्तान, Mon, 6 June 2022 04:15 PM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षाफल जारी कर दिया। हाईस्कूल में 77.47 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए वहीं इंटरमीडिएट में 82.63 प्रतिशत सफल रहे। हाईस्कूल के टॉपर सुभाष इंटर कॉलेज थौलधार टिहरी के मुकुल सिल्सवाल रहे, वहीं इंटरमीडिएट में एसवीएमआईसी मायापुर हरिद्वार की दीया राजपूत ने बाजी मारी।

सोमवार शाम करीब चार बजे शिक्षा डॉ. धन सिंह रावत ने विद्यालयी शिक्षा बोर्ड के सभागार में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी किया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस बार उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के लिए हाईस्कूल में 127895 और इंटरमीडिएट में 111688 विद्यार्थी परीक्षार्थी पंजीकृत थे।

हाईस्कूल में 99091 और इंटरमीडिएट में 92296 अभ्यर्थी सफल रहे। हाईस्कूल के टॉपर मुकुल ने रिकॉर्ड 99.00 प्रतिशत अंक हासिल किए। वहीं दीया 97.00 प्रतिशत अंक पाने में सफल रहीं। शिक्षा मंत्री ने सभी छात्र-छात्राएं शुभकामनाएं दीं।

यहां चेक करें रिजल्ट:  

कोरोना की विषम परिस्थितियों के बाद भी छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है। इसके लिए शिक्षा बोर्ड से जुडे़ लोगों और छात्र-छात्राओं को बहुत-बहुत बधाई। शिक्षा का स्तर और बेहतर बनाने के लिए सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
डॉ. धन सिंह रावत, शिक्षा मंत्री
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें