Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़two more corona patients found in haridwar increases toll to 33 corona patients in uttarakhand

COVID-19: हरिद्वार में कोरोना के 02 नए मरीज,उत्तराखंड में संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 33

हरिद्वार के ज्वालापुर में दो कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने से शहर में हड़कंप मच गया है। उत्तराखंड में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 33 हो गई है। वहीं, आज उत्तरखंड के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, हरिद्वार। जितेंद्र जोशी , Wed, 8 April 2020 06:06 PM
share Share

हरिद्वार के ज्वालापुर में दो कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने से शहर में हड़कंप मच गया है। उत्तराखंड में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 33 हो गई है। वहीं, आज उत्तरखंड के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में प्रदेश में लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार को सुझाव दिया है।

ऐसा माना जा रहा है कि सरकार की ओर से हामी मिलना तय है, जिसके बाद प्रदेश के सभी 13 जिलों में लॉकडाउन को बढ़ाया जा सकता है। उत्तराखंड में पिछले कई दिनों में कोरोना के मरीजो की संख्या में एकाएक इजाफा हुआ है, जिसके बाद सरकार की भी चिंता बढ़ गई है।

बताया गया कि हरिद्वार जिले में पांवधोई मोहल्ले के दो जमाती मेरठ से मरकज में शामिल होकर बीती 27 मार्च को हरिद्वार लौटे था। एक जमाती की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद मंगलवार देर रात और दूसरे को बुधवार को मेला अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया गया।

ज्वालापुर में एक साथ दो कोरोना के मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने तीन मोहल्लों को सील कर दिया। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम दोनों जमातियों के संपर्क में आये लोगों को चिन्हित करने में जुटी है। सीएमओ डॉ. सरोज नैथाणी ने बताया की ज्वालापुर क्षेत्र के पांवधोई मोहल्ला निवासी 34 वर्षीय जमाती को बीती चार अप्रैल को पिरान कलियर स्थित गेस्ट में कोरंटाइन किया गया।

लेकिन संदिग्ध लक्षण दिखने पर उसको सिविल अस्पताल स्थित आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराना पड़ा। सीमओ से बताया कि पांवधोई निवासी एक 24 वर्षीय अन्य जमाती को बीती एक अप्रैल को कलियर में कोरंटाइन किया गया था। बीती पांच अप्रैल को सर्दी, जुकाम और बुखार जैसे संदिग्ध लक्षण सामने आने के बाद जमाती को सिविल अस्पताल रुड़की के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया।

दोनों के खून के सैम्पल को जांच के लिए लैब भेजे गए। मंगलवार देर शाम स्वास्थ्य विभाग को मिली जांच रिपोर्ट में पहले जमाती में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद बुधवार को लेकर दूसरे मरीज की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आ गई। सीएमओ ने बताया कि मेला अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर में दोनों का इलाज किया जा रहा है।

दूसरी तरफ प्रशासन ने ज्वालापुर पांवधोई, नीलखुदाना और कस्साबन मोहल्ले को सुबह ही सील कर दिया है। क्षेत्र में पीएचसी तैनात की गई हैं। क्षेत्र की सभी दुकानों को बंद करा दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम दोनों जमातियों के संपर्क आए लोगों की खोजबीन में जुटी है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें