बकरे की कीमत 2 लाख रुपये, जानिए खासियत
ईद-उल-जुहा (बकरीद) के नजदीक आते ही दून में कई जगहों पर अस्थाई बकरा मंडियां गुलजार होने लगी हैं। यहां कुर्बानी के लिए बकरे खरीदने को मोमीनों की भीड़ उमड़ रही हैं। शहर के ब्राह्मणवाला की महबूब कॉलोनी...
ईद-उल-जुहा (बकरीद) के नजदीक आते ही दून में कई जगहों पर अस्थाई बकरा मंडियां गुलजार होने लगी हैं। यहां कुर्बानी के लिए बकरे खरीदने को मोमीनों की भीड़ उमड़ रही हैं। शहर के ब्राह्मणवाला की महबूब कॉलोनी में दो भाईयों उमरदराज और निजामुद्दीन का अल्लाहरक्खा नाम का बकरा सबके आकर्षण का केंद्र का बना है। सब उसे बड़े प्यार से दुलार रहे हैं और चारा, अनाज खिला रहे हैं। इसके पीछे वजह है बकरे की पीठ पर जन्म से ही अल्लाह की आकृति उभरे होना। दोनों भाई बताते हैं कि उनके घर और मंगलवार को आईएसबीटी पर लगी पैठ में कई लोग इसे खरीदने आ चुके हैं और दो लाख रुपये तक कीमत लगा चुके हैं।
दूध, चना-अंडे खाते है 95 किलो का अल्लाहरक्खा
निजामुद्दीन ने बताया कि राजस्थानी नस्ल का बकरा अल्लाहरक्खा 1.5 लाख का है। उसका वजन 95 किलो है। बताया कि अल्लाहरक्खा रोजाना 2 किलो दूध, आधा किलो चने की दाल और 4 अंडो के साथ चारा खाता है। बताया कि मुंबई से भी खरीदारों के फोन उन्हें आ रहे हैं। अगले सप्ताह वह इसे मुंबई भेज देंगे।
15 किलो से एक कुंतल तक के बकरे
12 अगस्त को मनाई जाने वाली बकरीद के लिए आईएसबीटी, आजाद कालोनी, इनामुल्लाबिल्डिंग, भगतसिंह कॉलोनी आदि में लगी अस्थाई बकरा मंडी में 15 से 90 किलो तक के बकरे हैं। बकरा कारोबारी आकिब कुरैशी और दानिश कुरैशी कहते हैं मंडी में राजस्थानी, पंजाबी, अमृतसरी, तोता, अजमेरी आदि नस्ल के बकरे हैं। उनका कि आम तौर पर कुर्बानी के लिए लोग 10 से 20 हजार रुपये तक के बकरे खरीदते हैं। यहां 70 हजार रुपये तक के बकरे बिक रहे हैं। वहीं, बकरा मालिकों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपने बकरों के नाम फिल्म अभिनेता सलमान, शाहरूख, आमिर के नाम पर भी रखे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।