Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़tusker seen on road in haridwar during lockdown due to corona pandemic in uttarakhand

लॉकडाउन में कॉलोनियों में घुस आए गजराज, जानें फिर क्या हुआ

कोरोना लॉकडाउन के चलते शहर की सड़कें सूनसान पड़ी है। शहर में अचानक पसरे सन्नाटे के बाद रिहायशी इलाकों में जानवरोँ की आवाजाही भी बढ़ने लगी है। शनिवार देर रात सप्तऋषि चुंगी के पास जंगल से होते हुए एक...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, हरिद्वार। जितेंद्र जोशी , Mon, 30 March 2020 10:52 AM
share Share
Follow Us on

कोरोना लॉकडाउन के चलते शहर की सड़कें सूनसान पड़ी है। शहर में अचानक पसरे सन्नाटे के बाद रिहायशी इलाकों में जानवरोँ की आवाजाही भी बढ़ने लगी है। शनिवार देर रात सप्तऋषि चुंगी के पास जंगल से होते हुए एक हाथी कॉलोनियों की तरफ बढ़ने लगा। हाथी कॉलोनी में घुसते देख सप्तऋषि चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों ने शोर मचाया।

पुलिसकर्मियों ने हाथी को टार्च की लाइट भी मारी। शोर को सुन हाथी तेजी के साथ हाइवे पार कर जंगल की तरफ बढ़ने लगा। कुछ देर बाद हाथी जंगल में ओझल हो गया। इससे पहले पुराने रानीपुर मोड़ के पास भी बाराहसिंघा का झुंड को घूमते देख लोगों ने उनकी वीडियों बनाई थी। दोनों ही विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें