Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़triveni express will run 14 september tanakpur champawat

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: शक्तिनगर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस 15 से पटरी पर दौड़ेगी, जानें टाइमिंग 

बीते 10 दिनों से बंद चल रही शक्तिनगर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस मंगलवार से पटरी पर दौड़ेगी। यह ट्रेन मंगलवार सुबह 8:25 बजे टनकपुर स्टेशन से रवाना होगी। इसके अलावा रेलवे 15 सितंबर से तीन अन्य...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, टनकपुर, Mon, 13 Sep 2021 08:21 PM
share Share
Follow Us on

बीते 10 दिनों से बंद चल रही शक्तिनगर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस मंगलवार से पटरी पर दौड़ेगी। यह ट्रेन मंगलवार सुबह 8:25 बजे टनकपुर स्टेशन से रवाना होगी। इसके अलावा रेलवे 15 सितंबर से तीन अन्य एक्सप्रेस रेलगाड़ियों के संचालन की तैयारी कर रहा है। खटीमा से आगे यूपी की ओर रेलवे ट्रैक पर पटरियों की मरम्मत का कार्य होने समेत अन्य अपरिहार्य कारणों के चलते टनकपुर से शक्तिनगर सिंगरौली के बीच चलने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस 10 दिन से बंद चल रही है।

जिससे यात्रियों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। अब मंगलवार से यह ट्रेन अपने पूर्व निर्धारित समय पर संचालित होगी। इसके लिए रेलवे ने आदेश जारी कर दिया है। टनकपुर रेलवे स्टेशन अधीक्षक डीएस दरियाल ने बताया कि त्रिवेणी एक्सप्रेस का आज से संचालन किया जा रहा है। जबकि अन्य तीन एक्सप्रेस रेलगाड़ी जो कि पीलीभीत, बरेली और कासगंज रूट पर चलेंगी उनका संचालन 15 सितंबर से करने की तैयारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें