Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़train with migrants from ahmedabad would reach haridwar amid lockdown 3 due to corona virus pandemic in uttarakhand

कोरोना लॉकडाउन पलायन: अहमदाबाद से चली ट्रेन 1400 प्रवासियों को लेकर आज पहुंचेगी हरिद्वार

गुजरात के अहमदाबाद से 1400 प्रवासियों को लेकर ट्रेन शुक्रवार को हरिद्वार पहुंचेगी। अहमदाबाद से यह पहली ट्रेन हरिद्वार आ रही है। इससे पहले सूरत, पुणे और कर्नाटक के बेंगलुरू के ट्रेन हरिद्वार आ...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, देहरादून, Fri, 15 May 2020 11:13 AM
share Share

गुजरात के अहमदाबाद से 1400 प्रवासियों को लेकर ट्रेन शुक्रवार को हरिद्वार पहुंचेगी। अहमदाबाद से यह पहली ट्रेन हरिद्वार आ रही है। इससे पहले सूरत, पुणे और कर्नाटक के बेंगलुरू के ट्रेन हरिद्वार आ चुकी है। सुरक्षा के लिहाज से स्टेशन पर प्रवासियों के स्वास्थ्य की जांच के लिए कई टीमें तैनात की गई हैं। इसके अलावा कई अन्य जगह से ट्रेन चलने की बातचीत चल रही है। जीआरपी के एएसपी मनोज कत्याल ने बताया कि शुक्रवार को स्पेशल ट्रेन हरिद्वार पहुंच रही है। 


हरिद्वार पहुंचते ही खिल उठे प्रवासियों के चेहरे 
बेंगलुरु से 1076 प्रवासियों को लेकर विशेष ट्रेन गुरुवार को हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंची। अपने प्रदेश की सरजमीं पर उतरते ही प्रवासियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त रहे।
 
ट्रेन पहुंचते ही अधिकारियों ने प्रवासियों का तालियां बाजकर स्वागत किया।  बेंगलुरु से मंगलवार को 22 बोगी वाली विशेष ट्रेन उत्तराखंड के प्रवासियों को लेकर दोपहर 12 बजे रवाना हुई थी।
 
गुरुवार सुबह 11.12 बजे हरिद्वार स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची। ट्रेन के आने का समय सुबह 8.30 बजे था। लेकिन ट्रेन दो घंटे 42 मिनट लेट पहुंची। 
ट्रेन से पहुंचे प्रदेश के विभिन्न जिलों के लोगों के स्क्रीनिंग काउंटरों पर नाम-पते दर्ज किए गए।
 
वहीं, हरिद्वार के प्रवासियों की थर्मल स्क्रीनिंग और संदिग्ध लक्षणों की जांच की गई। सोशल डिस्टेंसिंग बनवाते हुए प्रशासन की टीम ने प्रवासियों को बसों में बैठाया। सभी को नाश्ता-भोजन, पानी की बोतल देकर दोपहर 12 बजे से बसों को रवाना करना शुरू कर दिया गया।
 
इस दौरान डीएम सी रविशंकर, एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस, सीडीओ विनीत तोमर, जीआरपी एसपी मंजूनाथ टीसी, एडीएम केके मिश्रा समेत आला अधिकारी व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे।


सबसे ज्यादा टिहरी के प्रवासी पहुंचे
जिला प्रशासन के मुताबिक टिहरी गढ़वाल से सबसे ज्यादा 582, सबसे कम पिथौरागढ़ के 2, नैनीताल के 2, चंपावत 3, उधमसिंह नगर के 4 प्रवासी हैं। जबकि हरिद्वार के 24, उत्तरकाशी के 76,रुद्रप्रयाग के 100, चमोली के 80, देहरादून के  82, पौड़ी के 98, बागेश्वर के 12, अल्मोड़ा के 11 लोग आए हैं। कुल 1076 प्रवासी लौटे हैं।

 

उत्तराखंड जिंदाबाद के नारे लगाए
ट्रेन हरिद्वार स्टेशन पर पहुंचते ही प्रवासियों ने अंदर बैठे हुए ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जिंदाबाद और उत्तराखंड जिंदाबाद के  नारे लगाने शुरू कर दिए। पैरों को भी करवाया सेनेटाइज स्क्रीनिंग कांउटरों पर भेजने से पहले सभी प्रवासियों के पैरों को भी सेनेटाइज करवाया गया। इसके बाद सभी को आगे भेजा गया।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें