कोरोना लॉकडाउन पलायन: अहमदाबाद से चली ट्रेन 1400 प्रवासियों को लेकर आज पहुंचेगी हरिद्वार
गुजरात के अहमदाबाद से 1400 प्रवासियों को लेकर ट्रेन शुक्रवार को हरिद्वार पहुंचेगी। अहमदाबाद से यह पहली ट्रेन हरिद्वार आ रही है। इससे पहले सूरत, पुणे और कर्नाटक के बेंगलुरू के ट्रेन हरिद्वार आ...
गुजरात के अहमदाबाद से 1400 प्रवासियों को लेकर ट्रेन शुक्रवार को हरिद्वार पहुंचेगी। अहमदाबाद से यह पहली ट्रेन हरिद्वार आ रही है। इससे पहले सूरत, पुणे और कर्नाटक के बेंगलुरू के ट्रेन हरिद्वार आ चुकी है। सुरक्षा के लिहाज से स्टेशन पर प्रवासियों के स्वास्थ्य की जांच के लिए कई टीमें तैनात की गई हैं। इसके अलावा कई अन्य जगह से ट्रेन चलने की बातचीत चल रही है। जीआरपी के एएसपी मनोज कत्याल ने बताया कि शुक्रवार को स्पेशल ट्रेन हरिद्वार पहुंच रही है।
हरिद्वार पहुंचते ही खिल उठे प्रवासियों के चेहरे
ट्रेन से पहुंचे प्रदेश के विभिन्न जिलों के लोगों के स्क्रीनिंग काउंटरों पर नाम-पते दर्ज किए गए।
सबसे ज्यादा टिहरी के प्रवासी पहुंचे
जिला प्रशासन के मुताबिक टिहरी गढ़वाल से सबसे ज्यादा 582, सबसे कम पिथौरागढ़ के 2, नैनीताल के 2, चंपावत 3, उधमसिंह नगर के 4 प्रवासी हैं। जबकि हरिद्वार के 24, उत्तरकाशी के 76,रुद्रप्रयाग के 100, चमोली के 80, देहरादून के 82, पौड़ी के 98, बागेश्वर के 12, अल्मोड़ा के 11 लोग आए हैं। कुल 1076 प्रवासी लौटे हैं।
उत्तराखंड जिंदाबाद के नारे लगाए
ट्रेन हरिद्वार स्टेशन पर पहुंचते ही प्रवासियों ने अंदर बैठे हुए ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जिंदाबाद और उत्तराखंड जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। पैरों को भी करवाया सेनेटाइज स्क्रीनिंग कांउटरों पर भेजने से पहले सभी प्रवासियों के पैरों को भी सेनेटाइज करवाया गया। इसके बाद सभी को आगे भेजा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।