Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़train time table to be reschedule from july 01 from dehradun railway station

01 जुलाई से बदल जाएगा दून से आने-जाने वाली ट्रेनों का समय, पढ़िए नया टाइम टेबल

देहरादून आने और जाने वाली ट्रेनों का समय एक जुलाई से बदल जाएगा। रेलवे ने नई समय सारणी जारी कर दी है। देहरादून से दिल्ली जाने वाली नंदादेवी और काठगोदाम से देहरादून आने वाली काठगोदाम एक्सप्रेस को छोड़कर...

लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादून Wed, 26 June 2019 06:16 PM
share Share
Follow Us on

देहरादून आने और जाने वाली ट्रेनों का समय एक जुलाई से बदल जाएगा। रेलवे ने नई समय सारणी जारी कर दी है। देहरादून से दिल्ली जाने वाली नंदादेवी और काठगोदाम से देहरादून आने वाली काठगोदाम एक्सप्रेस को छोड़कर सभी ट्रेनों के समय में मामूली बदलाव किया गया है। खास बात यह है कि नंदादेवी एक्सप्रेस अब देहरादून से काठगोदाम एक्सप्रेस से पहले चलेगी। स्टेशन अधीक्षक सीताराम सोनकर ने बताया कि काठगोदाम से देहरादून आने वाली काठगोदाम एक्सप्रेस दस मिनट पहले देहरादून पहुंचेगी। पहले यह ट्रेन सुबह 4 बजकर 30 मिनट देहरादून पहुंचती थी, जो अब 4:20 मिनट पर पहुंचेगी। देहरादून से काठगोदाम जाने वाली काठगोदाम एक्सप्रेस देहरादून से 30 मिनट देरी से रवाना होगी। यह ट्रेन अब 11 बजकर 25 मिनट पर चलेगी। मदुरई से देहरादून मदुरई एक्सप्रेस दस मिनट पहले 4: 45 मिनट पर आएगी।  देहरादून से दिल्ली जाने वाली जन शताब्दी अब पांच मिनट पहले सुबह पांच बजे रवाना होगी। देहरादून से इलाहबाद जाने वाली लिंक एक्सप्रेस पांच मिनट पहले दोपहर बजकर 20 मिनट पर जाएगी। गोरखपुर से देहरादून आने वाली  राप्ती गंगा एक्सप्रेस पांच मिनट पहले दोपहर 1:55 मिनट पर देहरादून पहुंचेगी। इस ट्रेन के जाने के समय में भी बदलाव हुआ है। ट्रेन अब पांच मिनट पहले अपरान्ह तीन बजकर 20 पर जाएगी। देहरादून-दिल्ली जाने वाली मसूरी एक्सप्रेस भी अब पांच मिनट पहले से चलेगी। यह ट्रेन पहले देहरादून से सुबह 9:25 मिनट पर जाती थी, जो अब 9:20 मिनट पर जाएगी। देहरादून से दिल्ली जाने वाली नंदादेवी एक्सप्रेस भी 40 मिनट पहले जाएगी। 
 
जनता एक्सप्रेस आज से नहीं चलेगी 
देहरादून-वाराणसी के बीच चलने वाली जनता एक्सप्रेस बुधवार से नहीं चलेगी। स्टेशन अधीक्षक सीताराम सोनकर ने बताया कि बरेली और लखनऊ के बीच रेलवे ट्रेक पर निर्माण कार्य के चलते रेलवे ने इस ट्रेन को दस जुलाई तक के लिए रद किया है। ट्रेन के रद रहने से रेल यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें