Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़train passengers get relief as doon express train resumes operation between dehradun and howrah

राहत : 05 दिनों से रद दून एक्सप्रेस आज से चलेगी

पांच दिनों से रद चल रही दून एक्सप्रेस का संचालन गुरुवार से शुरू होगा। ट्रेन का संचालन शुरू होने से रेल यात्रियों को सुविधा मिलेगी। वहीं, जनता एक्सप्रेस 26 जून से 10 जुलाई तक रद रहेगी।  रेल ट्रेक...

लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादून Thu, 20 June 2019 01:45 PM
share Share
Follow Us on

पांच दिनों से रद चल रही दून एक्सप्रेस का संचालन गुरुवार से शुरू होगा। ट्रेन का संचालन शुरू होने से रेल यात्रियों को सुविधा मिलेगी। वहीं, जनता एक्सप्रेस 26 जून से 10 जुलाई तक रद रहेगी।  रेल ट्रेक पर जगह-जगह काम चल रहा है। इसके लिए रेल प्रशासन को ब्लॉक लेना पड़ रहा है। इससे देहरादून आने और जाने वाली ट्रेनें भी प्रभावित हो रही हैं। देहरादून से हावड़ा जाने और हावड़ा से देहरादून आने वाली दून एक्सप्रेस 15 जून से रद थी। रेलवे स्टेशन अधीक्षक एसडी डोभाल ने बताया कि गुरुवार से दून एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो जाएगा। इससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी। बताया कि 26 जून से 10 जुलाई तक देहरादून से वाराणसी जाने और वाराणसी से देहरादून आने वाली जनता एक्सप्रेस रद रहेगी। 


 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें