Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़train passengers avoiding covid test dehradun railway station corona pandemic

ऐसे कैसे जीतेंगे कोरोना से जंग,रेलवे स्टेशन पर काेविड जांच से बचने को यात्रियों की पैंतरेबाजी 

देहरादून रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच से बचने के लिए कई यात्री पैंतरेबाजी कर रहे हैं। कई लोग ट्रेन से उतरकर जहां चोर रास्तों से स्टेशन से बाहर निकल रहे हैं तो कुछ पंजीकरण के बाद बिना कोरोना जांच के...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम,देहरादून | ठाकुर सिंह नेगी, Sat, 24 July 2021 10:30 AM
share Share
Follow Us on

देहरादून रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच से बचने के लिए कई यात्री पैंतरेबाजी कर रहे हैं। कई लोग ट्रेन से उतरकर जहां चोर रास्तों से स्टेशन से बाहर निकल रहे हैं तो कुछ पंजीकरण के बाद बिना कोरोना जांच के लिए सैंपल दिए बिना बचकर जा रहे हैं। इस दौरान रेलवे स्टेशन के बाहर तैनात पुलिस और मेडिकल टीम की लापरवाही भी सामने आ रही है। शुक्रवार दोपहर 12.55 बजे प्लेटफार्म पर दिल्ली शताब्दी पहुंचते ही बाहर यात्रियों के निकलने का सिलसिला शुरू हो गया। मुख्य गेट पर तैनात पुलिसकर्मी लोगों को कोविड जांच के लिए काउंटर पर भेजने लगे। सबसे पहले लाइन से वे लोग जा रहे थे, जिनके पास कोविड की नेगेटिव रिपोर्ट थी। बाकी तीन अलग-अलग काउंटरों पर जांच कराने वाले यात्री गुजर रहे थे। यहां पहले पंजीकरण कराया जा रहा था, इसके बाद आखिर में कोविड जांच हो रही थी। 

दूसरी ओर कई यात्री कोविड जांच से बचने के लिए मुख्य गेट के ठीक सामने बैरिकेडिंग के बीच से बाहर निकलते नजर आए। जबकि कुछ यात्री दाईं तरफ अंदर जाने वाले रास्ते से बिना रोक-टोक निकलते रहे। रेलवे स्टेशन में कोरोना जांच के नोडल डॉ. एक्यू अंसारी कहते हैं कि लगातार दौरा किया जा रहा है। कुछ लोग भीड़ का फायदा उठाकर बिना सैंपल दिए चले जाते हैं। पुलिस से कहा गया है कि सभी की चेकिंग करके ही भेजें। इधर-उधर से निकल रहे लोगों को भी रोकने के लिए कहा गया है। एसडीएम सदर एवं तहसील क्षेत्र के नोडल अधिकारी गोपाल राम बिनवाल ने कहा कि चेकिंग प्वाइंट की नियमित निगरानी की जा रही है। अगर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की कोरोना जांच में लापरवाही या अव्यवस्था हो रही है तो इसे ठीक कराया जाएगा। 

पंजीकरण-सैंपलिंग काउंटर पर ऑटोवालों का जमावड़ा
पंजीकरण और सैंपलिंग काउंटर पर सोशल डिस्टेंस की भी धज्जियां उड़ रही हैं। हैरानी की बात है कि ट्रेन आने के बाद सवारियों की ताक में घूम रहे ऑटो वालों का काउंटर पर ही जमावड़ा लग रहा है। ऑटो वाले पंजीकरण काउंटर से ही यात्रियों के पीछे पड़ जा रहे हैं। ऐसे में जहां काउंटर पर सोशल डिस्टेंस टूट रहा है, वहीं यात्रियों को भी परेशानी हो रही है। काउंटर के आसपास इससे अव्यवस्था भी फैल रही है, लेकिन न तो पुलिसकर्मी इन्हें टोक रहे हैं और न ही मेडिकल की टीम आपत्ति जता रही है।

पंजीकरण के बाद सैंपल दिए बिना ही निकल गए
स्टेशन पर कोविड पंजीकरण काउंटर पर अव्यवस्था भी देखने को मिल रही हैं। शुक्रवार दोपहर को कई ऐसे यात्री थे, जिन्होंने काउंटर पर सैंपल देने के लिए पंजीकरण तो कराया, लेकिन सैंपल दिए बिना निकल गए। शुक्रवार दोपहर को एक व्यक्ति और युवती काउंटर से पंजीकरण की पर्ची लेकर सैंपलिंग बूथ पर जाने की बजाय सीधे बाहर निकल गए। दरअसल, यहां पंजीकरण काउंटर तक तो बैरिकेडिंग है, लेकिन सैंपल बूथ वाली जगह खुली है। चौंकाने वाली बात यह है कि ऐसे यात्री रिकॉर्ड में तो दर्ज हो जा रहे हैं, लेकिन उनकी सैंपलिंग नहीं रही है।

रेलवे स्टेशन पर पकड़ीं कोरोना की फर्जी रिपोर्ट 
आशारोड़ी चेकपोस्ट के बाद अब रेलवे स्टेशन पर भी फर्जी कोरोना रिपोर्ट के मामले आ रहे हैं। शुक्रवार दोपहर एक बजे तक पांच यात्री कोरोना की फर्जी रिपोर्ट के साथ पकड़े गए। इनमें अधिकांश युवा थे।  स्टेशन पर प्राइवेट लैब की टीम कोरोना जांच कर रही है। जो यात्री कोरोना रिपोर्ट दिखा रहे हैं, उनकी रिपोर्ट को स्कैन किया जा रहा है। टीम लीडर सौरभ ने बताया कि एक यात्री की रिपोर्ट में 21 जुलाई सुबह 11:15 बजे का समय दर्ज था। जब उसे स्कैन किया गया तो रिपोर्ट दो महीने पुरानी निकली। रिपोर्ट 23 मई की थी। बाकी रिपोर्ट में भी तारीख में गड़बड़ी मिली। ऐसे यात्रियों की दोबारा जांच कराई गई और नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही जाने दिया गया। उन्होंने बताया कि दिल्ली से आने वाली ट्रेनों में फर्जी रिपोर्ट के ज्यादा केस मिल रहे हैं। 

कोरोना से कैसे जीतेंगे !
एक तरफ जहां फर्जी कोविड रिपोर्ट पकड़ी जा रही हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए कई लोग जांच से बचकर बाहर निकल जा रहे हैं। इससे तीसरी लहर की तैयारियों पर सवाल खडे़ हो रहे हैं।

आरोप : सैंपल दिया नहीं और मैसेज आ गया
हल्द्वानी से 19 जुलाई को दून आए एक यात्री का आरोप है कि उन्होंने स्टेशन पर कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया ही नहीं, जबकि उन्हें सैंपल लिए जाने का मैसेज आ गया। मनोज नाम के यात्री ने बताया कि ट्रेन से उतरने के बाद बाहर पंजीकरण काउंटर पर उन्होंने नाम लिखाया। यहां मोबाइल नंबर और आधार नंबर लिखा गया। उनका कहना है कि उन्हें किसी ने यह नहीं बताया कि सैंपल लिया जाना है। पंजीकरण के बाद कोई रोक-टोक नहीं हुई तो मनोज सीधे बाहर आए और ऑटो में बैठकर घर पहुंचे गए। घर पहुंचे ही थे कि मोबाइल पर सैंपल लिए जाने का मैसेज आ गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें