Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़train movement would be restricted from november 10 from dehradun railway station

03 महीने तक दून से नहीं चलेंगी ट्रेनें, पढ़िए पूरी खबर

रेलवे स्टेशन को मॉडल बनाने का काम करने के लिए रेलवे ने ट्रेनों का मेगा ब्लॉक स्वीकार कर लिया है। 10 नवंबर से 7 फरवरी 2020 तक देहरादून से हरिद्वार के बीच ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से ठप रहेगा। दून...

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादून, Sat, 19 Oct 2019 12:33 PM
share Share
Follow Us on

रेलवे स्टेशन को मॉडल बनाने का काम करने के लिए रेलवे ने ट्रेनों का मेगा ब्लॉक स्वीकार कर लिया है। 10 नवंबर से 7 फरवरी 2020 तक देहरादून से हरिद्वार के बीच ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से ठप रहेगा। दून आने जाने वाली 13 ट्रेनें रेलवे ने रद कर दी हैं, जबकि 7 ट्रेनें आधे रास्ते से वापस चली जाएंगी। रेलवे प्रबंधन ने देहरादून स्टेशन तथा रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने के लिए 90 दिनों के लिए मेगा ब्लॉक का ऐलान किया है। 10 नवंबर से 7 फरवरी तक देहरादून से चलने वाली ट्रेनें बुरी तरह से प्रभावित होंगी। इस दौरान देहरादून रेलवे स्टेशन पर कोई भी ट्रेन नहीं आ सकेगी। हरिद्वार से देहरादून की पूरी पटरियों को उखाड़ा जाएगा। रेल की पटरियों के साथ ही उसके नीचे लगे स्लीपर को भी बदले जाने की तैयारी है। इन सब कार्यों के चलते ट्र्ेनों का संचालन ठप रहेगा।

तेरह ट्रेनों को किया गया रद
इस दौरान देहरादून से संचालित होने वाली 13 ट्रेनों को पूर्ण रूप से रद कर दिया गया है। 7 ट्रेनों का संचालन आंशिक रूप से सीमित किया गया है। देहरादून से नई दिल्ली चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस, नंदा देवी एक्सप्रेस, दून हावड़ा एक्सप्रेस, उपासना एक्सप्रेस का संचालन हरिद्वार तक ही किया जाएगा। यह ट्रेनें हरिद्वार तक आएंगी तथा वहां से वापस चली जाएंगी। इसके अलावा गोरखपुर तथा मुजफ्फरपुर से देहरादून आने वाली राप्ती गंगा एक्सप्रेस नजीबाबाद तक आएंगी तथा उन्हें वहीं से वापस कर दिया जाएगा। लिंक एक्सप्रेस को भी अलीगढ़ तक सीमित कर दिया गया है। इलाहाबाद से आने वाली ट्रेन अलीगढ़ तक आएगी तथा वहीं से वापस चली जाएगी। इसके अलावा सभी ट्रेनों का संचालन पूर्ण रूप से बाधित रहेगा।

देहरादून आ सकेगी 18 कोच की ट्रेन
रेलवे हरिद्वार से देहरादून के बीच की सारी पटरियों को बदलेगा। देहरादून में प्लेटफार्म की लंबाई को भी बढ़ाया जाएगा। अभी तक 12 कोच की ट्रेन ही देहरादून आती थी। प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाने के बाद 18 कोच के ट्रेन का संचालन देहरादून से किया जा सकेगा। इसके अलावा रेल पटरियों को मिलाकर ट्रैक बदलने की नई तकनीक लगाई जाएगी। बिजली आधारित तथा इलेक्ट्रिक मोटर से चलने वाली इस तकनीक से बटन दबाकर ट्रेन की पटरियों को एक ट्रक से दूसरे ट्रैक पर शिफ्ट किया जा सकेगा। बटन दबाते ही रेलवे के ट्रैक चेंज होने के साथ ही सिग्नल डाउन हो जाएगा। दून स्टेशन पर शंटिंग लाइन में भी वृद्धि होगी। चार की जगह पांच प्लेटफॉर्म बनाए जाएंगे।


यह ट्रेनें रहेंगी रद 

  • 14631 देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस 10 नवंबर से 7 फरवरी तक
  • 14632 अमृतसर-देहरादून एक्सप्रेस 9 नवंबर से 6 फरवरी तक
  • 14309 उज्जैन-देहरादून उज्जैनी एक्सप्रेस 13 नवंबर से 6 फरवरी तक
  • 14310 देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस 12 नवंबर से 5 फरवरी तक
  • 14317 इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस 9 नवंबर से 9 फरवरी तक
  • 4318-देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस 8 नवंबर से 8 फरवरी तक
  • 14606 जम्मूतवी-हरिद्वार एक्सप्रेस 10 नवंबर से 2 फरवरी तक
  • 14605 हरिद्वार-जम्मूतवी एक्सप्रेस 11 नवंबर से 3 फरवरी
  • 19019 बांद्रा-देहरादून एक्सप्रेस 8 नवंबर से 6 फरवरी तक
  • 19020 देहरादून-बांद्रा एक्सप्रेस 10 नवंबर से 8 फरवरी तक
  • 54341 सहारनपुर-देहरादून पैसेंजर 11 नवंबर से 8 फरवरी तक
  • 54342 देहरादून-सहारनपुर पैसेंजर 11 नवंबर से 8 फरवरी तक
  • 12687 मदुरै-देहरादून चंडीगढ़ एक्सप्रेस 6 नवंबर से 2 फरवरी तक
  • 12688 देहरादून-चंडीगढ़ मदुरै एक्सप्रेस 11 नवंबर से 7 फरवरी तक
     

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें