Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़train movement from dehradun railway station is restricted for three months in dehradun

देहरादून रेलवे स्टेशन 03 महीने के लिए बंद, जानें अब क्या होगा विकल्प ?

देहरादून रेलवे स्टेशन पर रविवार से ट्रेनों का संचालन तीन महीने के लिए बंद हो गया। इसके साथ ही स्टेशन परिसर में सन्नाटा पसर गया। परिसर में बनी दुकानों में ताले लग गए। स्टेशन में नवीनीकरण का काम शुरू...

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादून, Mon, 11 Nov 2019 06:19 PM
share Share
Follow Us on

देहरादून रेलवे स्टेशन पर रविवार से ट्रेनों का संचालन तीन महीने के लिए बंद हो गया। इसके साथ ही स्टेशन परिसर में सन्नाटा पसर गया। परिसर में बनी दुकानों में ताले लग गए। स्टेशन में नवीनीकरण का काम शुरू कर दिया गया। जेसीबी से पटरी उखाड़ने का काम जोरशोर से जारी रहा।  देहरादून रेलवे स्टेशन से रविवार को ट्रेनों का संचालन बंद हो गया। आगामी सात फरवरी तक न कोई ट्रेन दून रेलवे स्टेशन आएगी और न ही यहां से जाएगी। स्टेशन की री मॉडलिंग का काम रविवार से शुरू कर दिया गया। पटरी को उखाड़ने के लिए दो जेसीबी लगा दी गई। स्टेशन परिसर में 14 दुकानें हैं जो कि पूरी तरह से बंद कर दी गई हैं। स्टेशन में एक दुकान खुली थी। इसके दुकानदार दीपक कुमार ने कहा कि वह सामान निकालने आए थे। अब तीन माह तक बेरोजगार रहना पड़ेगा। सरकार को यहां के दुकानदारों की मदद करनी चाहिए। वहीं शताब्दी व नंदा देवी एक्सप्रेस ही हर्रावाला स्टेशन पर आएंगी और यहां से जाएंगी। उक्त दोनों ट्रेन 10 नवंबर से 24 दिसंबर से हर्रावाला स्टेशन में आएंगी और जाएंगी। 

कुछ लोग टिकट के लिए पहुंचे स्टेशन
ट्रेनों का संचालन बंद होने की जानकारी न होने के कारण कुछ लोग रविवार को दून रेलवे स्टेशन के जनरल टिकट काउंटर में टिकट लेने पहुंचे।  यहां पर काउंटर बंद होने पर आसपास के लोगों से पूछा तो उन्हें जानकारी मिल पाई।  उधर, दून रेलवे स्टेशन परिसर में 50 से 60 कुली काम करते हैं। रविवार को एक भी कुली स्टेशन परिसर में नहीं दिखा। 

 

हर्रावाला से देहरादून तक चलेंगी बसें 
देहरादून रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन बंद होने के चलते रेलवे प्रशासन के पत्र पर परिवहन निगम ने अपनी बसों का संचालन हर्रावाला रेलवे स्टेशन और हरिद्वार रेलवे स्टेशन तक करने का आदेश जारी किया है। रोडवेज की बसें हर्रावाला रेलवे स्टेशन जाएंगी और यात्रियों को देहरादून लेकर आएंगी।परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन ने बताया कि कोटद्वार और काशीपुर रूट की दो-दो बसें यानी चार बसें सुबह पांच बजे हर्रावाला रेलवे स्टेशन जाएंगी।  चारों बसें पहला चक्कर देहरादून से हर्रावाला रेलवे स्टेशन का लगाएंगी। हर्रावाला स्टेशन से यात्रियों को देहरादून लेकर आएंगी। इसके अलावा जेएनएनयूआरएम हरिद्वार डिपो की पांच बसें सुबह 4.20 बजे और पांच बसें दोपहर 3.50 बजे हरिद्वार रेलवे स्टेशन में जाएंगी। इन बसों से ट्रेन के यात्रियों को हरिद्वार रेलवे स्टेशन से देहरादून लाया जाएगा। इसके अलावा 12.30 बजे से 13.30 बजे के बीच हरिद्वार स्टेशन से जो भी निगम की बसें देहरादून जाती हैं, वह हर्रावाला रेलवे स्टेशन से होते हुए आएंगी।  उन्होंने बताया कि इसके अलावा ग्रामीण डिपो की ओर से चलने वाली देहरादून-बरेली रूट की बस अब देहरादून से लखनऊ तक चलेगी। 


  ट्रेनों का संचालन इस प्रकार से होगा

  • नंदा देवी एक्सप्रेस (देहरादून-कोटा, राजस्थान) सुबह 5:08 बजे हर्रावाला स्टेशन पहुंचेगी, जबकि हर्रावाला से रात 11 बजे रवाना होगी।  
  • शताब्दी एक्सप्रेस (दून से दिल्ली)-  दोपहर 12:33 बजे हर्रावाला पहुंचेगी, और यहां से शाम 5:11 बजे दिल्ली रवाना होगी। 

      (दोनों ट्रेनों का संचालन 23 दिसंबर तक हर्रावाला से होगा। इसके बाद अगले साल छह फरवरी तक संचालन हरिद्वार से होगा)

  • हावड़ा एक्सप्रेस, उपसना एक्सप्रेस और जनशताब्दी एक्सप्रेस का संचालन हरिद्वार रेलवे स्टेशन से होगा। 
  • राफ्ती गंगा एक्सप्रेस का संचालन नजीबाबाद रेलवे स्टेशन से होगा। 
  • लिंक एक्सप्रेस का संचालन अलीगढ़ रेलवे स्टेशन से होगा
  • मदुरै एक्सप्रेस का संचालन सहारनपुर रेलवे स्टेशन से होगा। 

(इनके अतिरिक्त देहरादून आने-जाने वाली बाकी ट्रेनों का संचालन पूरी तरह बंद रहेगा।) 

आटो स्टैंड में सन्नाटा
दोपहर तीन बजे का समय। रेलवे स्टेशन के बाहर आटो स्टैंड में गिनती के तीन आटो ही खड़े थे। आटो चालक अरविंदर और संदीप ने बताया कि काम खत्म हो गया है। रोजाना स्टैंड से 200 आटो सुबह से शाम तक जाते थे। अब काम नहीं है। हर्रावाला रेलवे स्टेशन में जाकर फायदा नहीं है, वहां ज्यादातर लोग निजी वाहन लेकर परिजनों को लेने जाएंगे। मसूरी बस अड्डे में भी यात्रियों की संख्या कम हो सकती है। हालांकि रविवार को इसका असर तो नहीं दिखा, लेकिन मसूरी बस अड्डे का स्टाफ का मानना है कि सोमवार से असर दिखना शुरू होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें