ट्रेनों के रद्द होने से बढ़ी यात्रियों की परेशानी, जानिए नया शेड्यूल
रेलवे ट्रैक पर अनुरक्षण और इंटरलॉकिंग कार्य के चलते शनिवार और रविवार को देहरादून आने और जाने वाली ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। रेलवे ने जनता, दून एक्सप्रेस और सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन को रद किया है।...
रेलवे ट्रैक पर अनुरक्षण और इंटरलॉकिंग कार्य के चलते शनिवार और रविवार को देहरादून आने और जाने वाली ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। रेलवे ने जनता, दून एक्सप्रेस और सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन को रद किया है। शताब्दी, बांद्रा और इंदौर एक्सप्रेस के रूट में बदलाव किया गया। दून से जाने वाली लाहौरी एक्सप्रेस को रास्ते में रोका जाएगा। इसकी वजह से रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इतना ही नहीं, मैदानी क्षेत्रों में लगातार बढ़ते कोहरे के कारण ट्रेनें पहले से प्रभावित हो रही हैं। ट्रेनें निर्धारित समय पर नहीं पहुंच पा रही है। उज्जैनी एक्सप्रेस को रेलवे पहले की 18 दिसंबर से दो माह के लिए निरस्त कर चुका है।
लाहौरी रास्ते में एक घंटे रुकेगी: रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रास्ते का निर्णय लिया है। इसमें देहरादून से जाने वाली एक ट्रेन शामिल है। देहरादून से अमृतसर जाने वाली लाहौरी एक्सप्रेस शनिवार को मुरादाबाद मंडल की सीमा में एक घंटे रोका जाएगा।
इन ट्रेनों का रूट बदला: शनिवार को नई दिल्ली से दून से आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस, दून से मुंबई जाने वाली बांद्रा एक्सप्रेस और दून से इंदौर जाने वाली इंदौर एक्सप्रेस के रूट में बदलाव हुआ है। यह बारस्ता हिंडन केबिन टिपरी से होकर चलेंगी। शुक्रवार को मुंबई से दून आने वाली बांद्रा एक्सप्रेस भी इसी रूट से आई।
यात्री यहां करें संपर्क: ट्रेनों के प्रभावित रहने से रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। यात्री ट्रेनों के निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन समेत अन्य जानकारी रेलवे के पूछताछ नंबर 139 से ले सकते हैं।
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
वाराणसी से आने वाली जनता एक्सप्रेस शुक्रवार को नहीं आई। यह ट्रेन शनिवार को भी रद रहेगी। देहरादून से वाराणसी जाने वाली जनता एक्सप्रेस शनिवार और रविवार को रद रहेगी। हावड़ा से आने वाली दून एक्सप्रेस शुक्रवार नहीं आई। देहरादून से हावड़ा जाने वाली जाने वाली दून एक्सप्रेस शनिवार और रविवार को नहीं चलेगी। दून से सहारनपुर जाने वाली पैसेंजर भी शनिवार को कैंसिल रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।