मुसीबत: ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर जाम से छूट सकती है ट्रेन
यदि आपको हरिद्वार से आगे जाने के लिए ट्रेन की सेवा लेने के लिए टिकट के समय के अनुसार पहुंचना है तो एक दिन पहले या सुबह के समय से हरिद्वार या देहरादून के लिए निकले। नहीं तो श्रीनगर से ऋषिकेश के बीच...
यदि आपको हरिद्वार से आगे जाने के लिए ट्रेन की सेवा लेने के लिए टिकट के समय के अनुसार पहुंचना है तो एक दिन पहले या सुबह के समय से हरिद्वार या देहरादून के लिए निकले। नहीं तो श्रीनगर से ऋषिकेश के बीच जाम के झाम में घंटो फंसना पड़ सकता है। इन दिनों ऑल वैदर सड़क का निर्माण कार्य चलने के कारण सड़क पर जगह-जगह मलबा-पत्थर या निर्माण कार्य होने से घंटो जाम लग रहा है। जिससे पूरे गढ़वाल क्षेत्र की जनता परेशान है। ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर सिरोबगड़ से ऋषिकेश के बीच जगह-जगह इन दिनों ऑल वैदर सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है, किंतु सड़क निर्माण के दौरान लोगों को घंटो जाम में फंसना पड़ रहा है।
श्रीनगर से देहरादून से जाने के लिए 7-10 घंटे लग रहे है। यदि किसी को हरिद्वार से ट्रेन पकड़नी या किसी मीटिंग या अन्य काम के लिए समय पर देहरादून या अन्य जगह पहुंचना है, तो वह समय पर नहीं पहुंच पा रहा है। जिससे लोगों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। लोगों का कहना है कि एनएच को सड़क निर्माण के दौरान घंटो जाम नहीं लगाना चाहिए। किंतु इन दिनों राजमार्ग पर घंटों जाम लगने से परेशानी हो रही है। ऐसे में लोगों के काम प्रभावित हो रहे है। श्रीनगर से फरासू के बीच काम चलने के कारण हनुमान मंदिर के पास हर दिन जाम लग रहा है। जबकि फरासू में मलबा अलकनंदा नदी में डाला जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।