Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़traffic would be diverted for international yoga day in dehradun

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : पवेलियन ग्राउंड के आसपास होगा ‘जीरो जोन’

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए पवेलियन मैदान में जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं। 21 जून को कार्यक्रम के दौरान दर्शनलाल चौक, पवेलियन और परेड ग्राउंड के चारों ओर जीरो ट्रैफिक जोन रहेगा। यहां वाहन, ठेली,...

लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादून Thu, 20 June 2019 05:22 PM
share Share

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए पवेलियन मैदान में जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं। 21 जून को कार्यक्रम के दौरान दर्शनलाल चौक, पवेलियन और परेड ग्राउंड के चारों ओर जीरो ट्रैफिक जोन रहेगा। यहां वाहन, ठेली, रेहड़ी का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।  यातायात व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। इसके अनुसार वीआईपी, ऑफिसर्स के वाहन दिलाराम चौक, यूकेलिप्टिस चौक, ग्लोब चौक, पैसेफिक तिराहा, कनक चौक, लैंसडौन चौक पर पार्क होंगे। यहां वे कार्यक्रम स्थल तक पैदल आएंगे। वहीं परेड ग्राउंड के चारों को बैरियर भी लगाए जाएंगे। पुलिस के अनुसार, यह व्यवस्था सुबह चार बजे से कार्यक्रम खत्म होने तक लागू रहेगी। 


ये है ट्रैफिक प्लान 

  • रिस्पना पुल से आने वाले वाहन फब्बारा चौक, आराघर चौक, सीएमआई तिराहा, एमकेपी चौक, बुद्धा चौक से होकर रेंजर्स ग्राउंड में पार्क होंगे। 
  • आईएसबीटी से आने वाले वाहन निरंजनपुर मंडी, सहारनपुर चौक, प्रिंस चौक, तहसील चौक,  दर्शनलाल चौक से होकर रेंजर्स ग्राउंड में पार्क होंगे।
  • चकराता रोड से आने वाले वाहन बिंदाल चौक, घंटाघर, दर्शनलाल चौक से रेंजर्स ग्राउंड में पार्क होंगे। यहां से लोगों को पैदल कार्यक्रम स्थल जाना होगा।
  • मसूरी डायवर्जन से आने वाले लोगों के वाहन ग्रेट वैल्यू, दिलाराम चौक, यूकेलिप्टस चौक, बेनी बाजार, सर्वे चौक, बुद्धा चौक से रेंजर्स ग्राउंड पहुंचेंगे।

 

विक्रमों के लिए रूट

  • 2 नम्बर रूट (रायपुर-सहस्रधारा) के सभी विक्रम सहस्रधारा क्रासिंग से वापस जाएंगे।
  • 3 नम्बर रूट (धर्मपुर) के सभी विक्रम प्रिंस चौक, दून चौक से एमकेपी चौक जाएंगे।
  • 5 और 8 नम्बर रूट (आईएसबीटी-कांवली रोड) के विक्रम रेलवे गेट से वापस जाएंगे।
  • प्रेमनगर रूट के सभी विक्रम आवश्यकता अनुसार प्रभात कट से वापस मोड़ दिए जाएंगे।

 

पार्किंग व्यवस्था

  • एमएलए और एमपी के वाहन विश्वनाथ बस अड्डा, लैंसडौन चौक के समीप पार्क होंगे। 
  • ऑफिसर्स के वाहन लैंसडौन चौक से कान्वेंट तिराहा तक सड़क के बाएं ओर पार्क होंगे ।
  • मीडिया के चौपहिया वाहन रेंजर्स ग्राउंड और दुपहिया वाहन फॉरेस्ट कॉलेज के ग्राउंड में पार्क होंगे।

 

बसों के लिए रूट 

  • आईएसबीटी की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक से होकर जाएंगी।
  • राजपुर रोड की सिटी बसें दर्शनलाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर निकलेंगी।
  • रायपुर रोड से आने वाली सिटी बसें चूना भट्टा से आगे नहीं आ पाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें