Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़traffic jam odd even in Dehradun uttarakhand police news

ट्रैफिक जाम के झाम से मिलेगी निजात... देहरादून में ऑड-ईवन लागू करने की तैयारी

उत्तराखंड के इस शहर में ट्रैफिक जाम के झाम से जल्द ही निजात मिलने की उम्मीद है। उत्तराखंड पुलिस ने ट्रैफिक समस्या को दूर करने के लिए सुझाव भी मांगे गए हैं। देहरादून में ऑड ईवर लागू होगा।

Himanshu Kumar Lall देहरादून, हिन्दुस्तान, Mon, 23 Oct 2023 11:54 AM
share Share

उत्तराखंड के इस शहर में ट्रैफिक जाम के झाम से जल्द ही निजात मिलने की उम्मीद है। उत्तराखंड पुलिस द्वारा ट्रैफिक समस्या को दूर करने के लिए शहरवासियों से सुझाव भी मांगे गए हैं। अगर सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही इस शहर में ऑड-ईवन व्यवस्था लागू की जाएगी। पुलिस सूत्रों की बात मानें तो ऑड-ईवन व्यवस्थाा लागू करने की पूरी तैयारी कर ली गई है।

देहरादून में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए ऑड-ईवन नंबर की व्यवस्था लागू करने की तैयारी कर रही है। फिलहाल, व्यस्ततम क्षेत्रों में वीकेंड पर इसके लिए स्थानीय लोगों से सुझाव मांगे गए हैं। एसएसपी अजय सिंह ने रविवार को फेसबुक लाइव के माध्यम से आम जन से संवाद किया। उन्होंने कहा कि दून में वाहनों का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा। खासकर वीकेंड के दौरान शहर में जाम की स्थिति रहती है।

एसएसपी ने फेसबुक लाइव पर वाहनों के लिए ऑड-ईवन नंबर व्यवस्था की बात रखी। यानी एक दिन ऑड नंबर वाले वाहन चलेंगे, दूसरे दिन ईवन नंबर। उन्होंने कहा कि इसे लागू करने के लिए आम जन, व्यापारी वर्ग, अभिभावकों और स्टेक होल्डर्स के सुझाव जरूरी हैं। सभी सुझावों की समीक्षा और परीक्षण के बाद इस पर निर्णय होगा।

उन्होंने यह भी कहा कि इस व्यवस्था में आवश्यक सेवाएं, व्यावसायिक वाहन, अभिभावकों के वाहन, दोपहिया और बाहरी जिले या राज्यों से आने वाले पर्यटक वाहनों को छूट दी जाएगी। शहर के व्यस्ततम क्षेत्र चिह्नित किए जाएंगे, ताकि ऑड-ईवन व्यवस्था लागू सके। इस दौरान एसपी ट्रैफिक सर्वेश चौधरी और सीओ नीरज सेमवाल मौजूद थे। बता दें कि, वीकेंड पर ट्रैफिक की स्थिति और बिगड़ती है।

शहरवासियों ने पुलिस से समस्याएं भी गिनाईं
एसएसपी से फेसबुक संवाद में लोगों ने ट्रैफिक से जुड़ी समस्याएं भी गिनाईं। उन्होंने बताया कि शहरभर में कई जगह ट्रैफिक सिग्नल पर बेवजह जाम लग रहा। एसएसपी ने इसके समाधान के लिए अफसरों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

मुख्य सुझाव रखे गए
शहर की क्षमता के हिसाब से ही ई-रिक्शा के रजिस्ट्रेशन हों। मुख्य मार्ग पर शराब ठेके खोलने से पूर्व ट्रैफिक पुलिस की एनओसी ली जाए। अवैध कब्जे हटाने को पुलिस संबंधित विभाग संग मिलकर कार्रवाई करे। शहर में जेब्रा क्रॉसिंग के लिए स्थान चिह्नित हों। चौराहों पर लेफ्ट टर्न को फ्री रखा जाए। सड़कों पर जाम का कारण बन रहे पेड़ों की लॉपिंग कराई जाए।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें