परेशानी: बदरीनाथ हाईवे पर 5 घंटे का जाम
ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर तोताघाटी और चिलपड़ मोड़ के पास दो ट्रकों के फंस जाने के कारण कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पांच घंटे की मशक्कत के बाद दोपहर बारह बजे यातायात सुचारु किया जा सका। इस दौरान...
ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर तोताघाटी और चिलपड़ मोड़ के पास दो ट्रकों के फंस जाने के कारण कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पांच घंटे की मशक्कत के बाद दोपहर बारह बजे यातायात सुचारु किया जा सका। इस दौरान हजारों की संख्या में चारधाम यात्री और स्थानीय लोग भीषण गर्मी में जाम खुलने का इंतजार करते रहे। सोमवार सुबह करीब साढ़े सात बजे चिलपड़ बैंड के पास खाद्यान्न से लदा ट्रक खराब होने से यातायात बाधित हो गया। राजमार्ग पर जाम लगने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक को सड़क किनारे करवाकर वाहनों की आवाजाही शुरू करवाई। लेकिन जाम खुलने के बावजूद सौड़पानी, तीनधारा, शिवमूर्ति में वाहन जाम में फंसे रहे। इस दौरान कौड़ियाला से देवप्रयाग तक करीब 30 किमी लंबे क्षेत्र में जाम लग गया। 30 किमी का यह सफर तय करने में करीब पांच घंटे लग गए। देवप्रयाग थाना प्रभारी सुधांशु कौशिक ने बताया कि सामान लदा होने के कारण ट्रक को हटाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जिसके बाद बाधित यातायात को सुचारु कराया गया। वहीं, तोताघाटी के पास बिजली के पोल से लदे ट्रक के फंसने से बदरी-केदार जाने वाले यात्रियों को संकरी सड़क से होकर गुजरना पड़ा। जाम खुलने के बाद सड़क पर वाहनों के अधिक दबाव के चलते कई स्थानों पर वाहन रेंगते हुए आगे बढ़े।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।