मसूरी में बर्फबारी के बाद पर्यटकों के चेहरे खिले, बर्फबारी का जमकर उठाया लुत्फ VIDEO
पर्यटन नगरी मसूरी में शुक्रवार को सीजन में छठवीं बार बर्फबारी हुई। जिसके बाद स्थानीय व्यापारियों के चेहरे खिल उठे। वहीं पर्यटकों ने बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया। शुक्रवार दोपहर करीब तीन...
पर्यटन नगरी मसूरी में शुक्रवार को सीजन में छठवीं बार बर्फबारी हुई। जिसके बाद स्थानीय व्यापारियों के चेहरे खिल उठे। वहीं पर्यटकों ने बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया। शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे के आसपास मसूरी में अचानक मौसम ने करवट बदली और बर्फबारी शुरू हो गई। बर्फबारी होती देख माल रोड पर घूमने निकले पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और वह झूमने लगे। हर कोई अपने अंदाज में बर्फबारी का लुत्फ उठाता नजर आया। कुछ पर्यटक एक दूसरे पर बर्फ के गोले फेंकते दिखाई दिए। हरिद्वार से मसूरी घूमने आए पर्यटक चितरंजन शर्मा और शिवानी बहुगुणा ने हिन्दुस्तान से बातचीत में कहा कि वह दोनों पांच फरवरी को भी मसूरी पहुंचे थे, लेकिन धूप खिलने के बाद उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ा था। ऐसे में शुक्रवार को बर्फ गिरते देखना उनके लिए किसी सपने के पूरा होने जैसा है। अंबाला से आए पर्यटक रघुराज और आरती ने कहा कि मसूरी में लाइव बर्फबारी देखने का मौका सबको नहीं मिल पाता। स्थानीय व्यापारी रकम व दिनेश सेमवाल ने बताया कि मसूरी में यह सीजन में छठी बार बर्फबारी हुई है। ऐसे में इसका कारोबार पर अच्छा असर पड़ेगा। उधर धनोल्टी में बारहवीं बार बर्फबारी हुई। स्थानीय दुकानदार देवेंद्र बेलवाल व तपेंद्र बेलवाल ने बताया कि धनोल्टी में दोपहर करीब एक बजे बर्फ गिरनी शुरू हुई। उन्होंने बताया कि धनोल्टी में इससे पहले जनवरी में ग्यारह बार बर्फ गिर चुकी है।
वहीं अंम्बाला से आये पर्यटक रघुराज व आरती ने बताया कि मसूरी में अचानक बर्फ को गिरते हुए देख वे इतने उत्साहित हो गये कि खाना प्लेट में ही छोड़ कर बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाने लगे व एक दुसरे पर बर्फ के गोले बनाकर फेंकने लगे। कहा कि पहली बार बर्फ को गिरते हुए देखा जिससे वे काफी उत्साहित हो गये व खाना भी प्लेट में ही छोड़ दिया। बताया कि पहले तो यहां पर काफी ठंड लग रही थी लेकिन बर्फ को गिरते हुए देख ठंड भी गायब हो गई और उनका मसूरी आने का सपना भी पूरा हो गया। वहीं बर्फबारी होने से वाहन चलाने में काफी दिक्कतें हो रही हैं। वहीं इस मौके पर स्थानीय व्यापारी रकम व दिनेश सेमवाल ने बताया कि मसूरी में छठवीं बार बर्फबारी होने से यहां के व्यापार में इजाफा होगा। कहा कि इससे पहले पांच बार जनवरी माह में बर्फ गिर चूकी है। वहीं दूसरी ओर पर्यटन नगरी धनोल्टी में 12वीं बार बर्फबारी होने से व्यापारियों के चेहरे खिल उठे।
बर्फ में पर्यटकों से भरी बस फिसली,बड़ा हादसा होने से टला
मसूरी में शुक्रवार को अचानक हुई बर्फबारी के दौरान कैम्पटी फॉल से मसूरी की ओर आ रही एक बस संख्या (यूके 07 टीए 2317) अचानक अनियंत्रित हो गई। हालांकि बस रोड़ से बाहर नहीं गई, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। काफी देर तक यहां जाम लगने के बाद लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया और इसके बाद ट्रेफिक सुचारू हो पाया। इसके अलावा भी कई जगहों पर वाहनों के बर्फ में फंसने से पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
शनिवार को काफी संख्या में पर्यटकों के मसूरी पहुंचने की संभावना
बर्फबारी की सूचना के बाद शनिवार को काफी संख्या में पर्यटकों के मसूरी पहुंचने की संभावना है। बताते चलें कि मुख्य बाजार में 2 इंच व लालटिब्बा में चार इंच के करीब बर्फबारी हुई है। वहीं धनोल्टी में 5 इंच के करीब बर्फ गिरी है,जबकि नागटिब्बा व सुरकंडा की उंची चोटियों में जमकर हिमपात हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।