Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़tourists face inconvenience due to frost on road after snowfall in mussoorie

बर्फ के बाद पाला गिरने से पर्यटकों की मुश्किलें बढ़ीं, देखें VIDEO

मसूरी में शुक्रवार को बर्फ के ऊपर पाला जमने के कारण सुबह के समय पैदल चलने वालों के साथ ही दुपहिया व चौपहिया वाहन चलाना मुश्किल हो गया कई दुपहिया वाहन चालक व पैदल चल रहे राहगीर गिरकर चोटिल हो गए। वही...

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादून, Fri, 10 Jan 2020 07:52 PM
share Share

मसूरी में शुक्रवार को बर्फ के ऊपर पाला जमने के कारण सुबह के समय पैदल चलने वालों के साथ ही दुपहिया व चौपहिया वाहन चलाना मुश्किल हो गया कई दुपहिया वाहन चालक व पैदल चल रहे राहगीर गिरकर चोटिल हो गए। वही मसूरी के संपर्क मार्गों पर कई जगह पाला जमा होने के कारण वाहन आगे नहीं बढ़ पाए किसी तरह से पुलिस के जवानों व स्थानीय निवासियों ने मिलकर वाहनों को आगे बढ़ाया।  

वही मसूरी कैंपटी मार्ग पर केंपटी से मसूरी की ओर आ रही एक कार पाले में फिसल कर अनियंत्रित होकर सड़क से 20 मीटर नीचे गिर गई जिसमें दो स्थानीय युवक सवार थे जिनको हल्की-फुल्की चोटें आई हैं । उक्त मार्ग पर पाला जमा होने के कारण लगातार दुर्घटनाएं होने का खतरा बना हुआ है वही मसूरी देहरादून जाने वाले मार्ग पर बड़े मोड़ के पास तक ही बसें आ रही हैं । वहां तक लोगों को  पैदल ही यात्रा करनी पड़ रही है वही बर्फ के ऊपर पाला जमे होने के कारण शहर के कई क्षेत्रों में पानी के नल जम जाने से पानी की सप्लाई नहीं हो पाई जिसे लोगों को मुझे भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें