मसूरी में चौथी बार बर्फबारी, पर्यटकों ने जमकर उठाया बर्फबारी का लुत्फ
शनिवार को शाम पांच बजे करीब पर्यटन नगरी मसूरी में बर्फ गिरनी शुरू हुई जो करीब 15 मिनट तक गिरी उसके बाद बंद हो गई जिससे पेड़ व घरों की छतें सफेद नजर आने लगीl इस मौके पर दिल्ली से आए...
शनिवार को शाम पांच बजे करीब पर्यटन नगरी मसूरी में बर्फ गिरनी शुरू हुई जो करीब 15 मिनट तक गिरी उसके बाद बंद हो गई जिससे पेड़ व घरों की छतें सफेद नजर आने लगीl इस मौके पर दिल्ली से आए पर्यटक अक्षय ने बताया कि वह शाम को 5:00 बजे करीब ही मसूरी पहुंचे थे जैसे ही उन्होंने अपने वाहन को पार्क में पार्क किया वैसे ही बर्फबारी शुरू हो गईl उन्होंने बताया कि पहले कभी भी बर्फ को गिरते हुए नहीं देखा आज बर्फ को गिरते हुए देखकर वे काफी उत्साहित हैं और उनका मसूरी आने का सपना पूरा हो गया l कहां कि मसूरी जन्नत है मसूरी आए और यहां पर बर्फबारी का जमकर लुफ्त उठाइए l
उन्होंने कहा कि लोग स्विजरलैंड ,जर्मनी जाते हैं वहां न जाकर मसूरी में आकर बर्फबारी का इंजॉय करें हमारा देश महान है यहां पर आकर ही बर्फबारी का इंजॉय करने का अपना अलग ही मजा हैl वही दिल्ली से आए पर्यटक आंसू टंडन ने कहा कि जिंदगी में ऐसा आनंद कहीं नहीं मिला जैसा मसूरी में आकर बर्फबारी का लुफ्त उठा कर मिला है l वही अमृतसर से आए पर्यटक अर्जुन ने कहा कि मसूरी आने से पहले सिर्फ एक उम्मीद थी कि यहां पर बर्फबारी देखने को मिलेगी लेकिन उनका मसूरी आने और यहां पर बर्फ देखने का सपना पूरा हो गया उन्होंने आने वाले पर्यटकों को संदेश देते हुए कहा ऐसा नजारा जिंदगी में कभी-कभी देखने को मिलता है इसलिए मसूरी आए और बर्फबारी का इंजॉय करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।