बर्फबारी के बाद मसूरी में खिली चटक धूप लेकिन पर्यटकों की बढ़ीं दुश्वारियां, VIDEO
गुरुवार को मसूरी में खिली चटक धूप के बाद ठंड से कुछ हद तक लोगों को राहत मिल गई। मसूरी में सुबह से चटक धूप खिली हुई है जिससे बर्फ पिघलने लग गई है वही बर्फ के ऊपर रात को पाला गिरने के कारण पैदल...
गुरुवार को मसूरी में खिली चटक धूप के बाद ठंड से कुछ हद तक लोगों को राहत मिल गई। मसूरी में सुबह से चटक धूप खिली हुई है जिससे बर्फ पिघलने लग गई है वही बर्फ के ऊपर रात को पाला गिरने के कारण पैदल चलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। वही अभी वाहन चलाना भी खतरे से खाली नहीं है । पूरा शहर बर्फी की सफेद चादर में ढका हुआ नजर आ रहा है जिसे देखकर पर्यटक काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं । पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता का कहना है कि नगर पालिका द्वारा दो जेसीबी मशीनों , पालिका कर्मचारी मार्ग को खोलने के लिए लगाए गए हैं उम्मीद है कि कुछ घंटों में मसूरी देहरादून मार्ग वाहनों के लिए सुचारू हो जाएगा। सीओ मसूरी एएस रावत का कहना है कि मसूरी में कई सालों बाद भारी हिमपात होने के कारण सारे मार्ग बंद हो गए हैं नगरपालिका पुलिस प्रशासन पीडब्ल्यूडी मिलकर मार्ग को सुचारू करने का कार्य कर रही है उम्मीद है कि दो-तीन घंटों में मार्ग सुचारू हो जाएंगे। बर्फबारी से जहां लोगों की मुश्किलें बड़ी हैं वही देश देश से आए पर्यटक बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं।
पर्यटन नगरी मसूरी में इस साल के दूसरे हिमपात ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है, शहर के अधिकांश मार्ग अधिक बर्फ होने की वजह से बंद पड़े हैं। साथ ही मसूरी घूमने आए हुए सैलानी जहां एक ओर बर्फबारी का लुफ्त लेते नज़र आ रहे हैं वहीँ मार्ग अविरुद्ध होने की वजह से चिंताएं बढ़ गयी हैं। बर्फबारी के चलते बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं चरमरा गई हैं। पुलिस-प्रशासन और नगर पालिका ने लोगों की बढ़ती परेशानियों को देखते हुए कमर कस ली है। नगर पालिक द्वारा शहर में संपर्क मार्ग सुचारू करने के लिए दो जेसीबी मशीन और पालिका कर्मी लगाए गए हैं। साथ प्रशासन द्वारा भी मुख्य मार्गों पर 4 जेसीबी मशीन लगाई गई हैं। और उम्मीद जताई जा रही है कि साम तक तमाम मार्ग छोटे-बड़े वाहनों के लिए खोल दिये जाएंगे।
वहीं पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता का कहना है कि नगर पालिका द्वारा दो जेसीबी मशीनों , पालिका कर्मचारी मार्ग को खोलने के लिए लगाए गए हैं उम्मीद है कि कुछ घंटों में मसूरी देहरादून मार्ग वाहनों के लिए सुचारू हो जाएगा। वहीं सीओ मसूरी ए एस रावत का कहना है कि मसूरी में कई सालों बाद भारी हिमपात होने के कारण सारे मार्ग बंद हो गए हैं नगरपालिका पुलिस प्रशासन पीडब्ल्यूडी मिलकर मार्ग को सुचारू करने का कार्य कर रही है उम्मीद है कि दो-तीन घंटों में मार्ग सुचारू हो जाएंगे। दिल्ली व मेरठ से आए पर्यटक हरमीत व रोहित का कहना है कि उन्हें आज वापस जाना था लेकिन प्रशासन की घोर लापरवाही के चलते यहां पर जेसीबी से मुख्य मार्गों ,संपर्क मार्गों को खोलने का कार्य बहुत देरी में शुरू किया गया जिससे उन्हे भारी सुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि यहां पर पानी की भी समस्या पैदा हो गई है। बर्फ के ऊपर पाला जमा होने के कारण वाहन फिसल कर दूसरे से टकरा रहे हैं किसी तरह से लोग धक्का देकर बहनों को आगे बढ़ा रहे हैं
मसूरी में बिजली पानी ठप्प,लोगों को झेलनी पड़ी भारी परेशानी
पर्यटन नगरी मसूरी में इस साल के दूसरे हिमपात ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी, शहर के अधिकांश मार्ग भारी बर्फबारी होने के कारण बंद हो गये। वही वहीं शहर में विधुत आपूर्ती ठप्प होने के कारण शहर में पानी की सप्लाई नहीं हो पाई,बर्फ के कारण कई जगहों पर बिजली के तार टूट गये हैं,जिनको ठीक करने का कार्य विधुत विभाग द्वारा किया जा रहा है। वहीं बुधवार देर रात्री बर्फ के उपर पाला जमा होने के कारण सुबह से लेकर 11 बजे तक सडकों में फिसलन रही जिससे पैदल चलने वालों को भारी असुविधायें हुई व कई राहगीर फिसलकर चोटिल भी हो गये। वहीं गुरूवार को नगर पालिका व प्रशासन द्वारा मुख्य मार्गों सहित संर्पक मार्गों को खोलने के लिए 6 जेसीबी लगाई गई। इसके साथ ही नगर पालिका के कर्मचारी भी मार्गों को खोलने में जुटे रहे।
मौके पर सीओ मसूरी एएस रावत मौजूद रहे व मार्गों को सुचारू करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये। वहीं मालरोड़ पर दोपहर 12 बजे जेसीबी से बर्फ हटाने का कार्य शुरू किया गया। इससे पहले लंढौर जाने वाले मार्ग से बर्फ हटाई गये,उसके बाद मालरोड़ से बर्फ हटाने का कार्य शुरू किया गया। जैसे ही पिक्चर पैलेस से देहरादून जाने वाले मार्ग से बर्फ हटायी गई वैसे ही पर्यटक अपने वाहनों को लेकर वापस लौटने लगे,हंलाकि मार्ग पर बर्फ पूरी तरह से साफ न होने के कारण वाहन आगे नहीं बढ पाये स्थानीय निवासीयों व पुलिस के जवानों ने किसी तरह से धक्का देकर फंसे हुए पय्रटक वाहनों को निकाला। इस मौके पर दिल्ली व मेरठ से आये पर्यटक हरमीत व रोहित ने बताया कि उन्हें आज वापस लौटना था लेकिन सभी मार्ग बंद हो रखे हैं ऐसे मे वापस जाना मुश्किल हो जायेगा। कहा कि फिलहाल वे मार्ग को खुलने का इंतजार कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।