Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Tiger tigerress pairs brought from Jim Corbett to Rajaji Tiger Reserve Park were seen together

जिम कॉर्बेट से राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क में लाए गए बाघ-बाघिन के जोड़े साथ दिखे, जानिए क्यों है खास 

जिम कॉर्बेट से राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क में लाए गए बाघ और बाघिन की साथ में पहली तस्वीर कैमरा ट्रैप में कैद हुई है। पहली तस्वीर सामने आने के बाद पार्क प्रशासन उत्साहित है।  राजाजी टाइगर रिजर्व...

Himanshu Kumar Lall हरिद्वार। डॉ. प्रविंद्र कुमार, Tue, 4 Jan 2022 12:31 PM
share Share

जिम कॉर्बेट से राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क में लाए गए बाघ और बाघिन की साथ में पहली तस्वीर कैमरा ट्रैप में कैद हुई है। पहली तस्वीर सामने आने के बाद पार्क प्रशासन उत्साहित है।  राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क प्रशासन की ओर से दिसंबर 2020 में एक बाघिन को जिम कॉर्बेट पार्क से राजाजी पार्क में शिफ्ट किया गया था। इसके करीब एक महीने बाद जनवरी 2021 में एक बाघ को लाया गया। इस दौरान बाघ और बाघिन में रेडियो कॉलर लगाया गया था।

लेकिन बाघ को लगाया गया रेडियो कॉलर ढीला होने से निकल गया था। जिसके चलते बाघ की लोकेशन ट्रेस करने में पार्क प्रशासन को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। पार्क प्रशासन ने बाघिन के रेडियो कॉलर से ट्रैक करने की कोशिश की। बाघ और बाघिन को पार्क में शिफ्ट करने के करीब एक साल बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब बाघ और बाघिन दोनों की कैमरा ट्रैप ने एक साथ तस्वीर ली है। बाघ और बाघिन की एक साथ तस्वीर कैंद होने से पार्क प्रशासन में खुशी की लहर है।

पार्क प्रशासन का उद्देश्य हुआ पूरा
जिम कॉर्बेट पार्क से राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क में शिफ्ट किए गए बाघ और बाघिन के एक साथ मिलने के बाद पार्क प्रशासन का उद्देश्य पूरा हुआ हो गया है। बाघ और बाघिन को एक साथ मिलाना पार्क प्रशासन के लिए चुनौती था। बाघ और बाघिन के एक साथ दिखाई देने से पार्क प्रशासन ने राहत की सांस ली है। 

एक बाघ और दो बाघिन को शिफ्ट करना बाकी
राजाजी पार्क के पूर्व वार्डन कोमल सिंह की देखरेख में एक बाघ और बाघिन को जिम कॉर्बेट पार्क से शिफ्ट किया गया था। इससे पहले बाघ और बाघिन पर नजर रखने के लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षित भी किया गया था। राजाजी पार्क में अभी एक बाघ और दो बाघिन को जिम कॉर्बेट पार्क से शिफ्ट किया जाना बाकी है।

राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क में बाघ और बाघिन पर प्रमुखता से नजर रखी जा रही है। इनकी सुरक्षा को रेडियो कॉलर से साथ कैमरा ट्रैप से भी नजर रखी जा रही है। लंबे समय बाद बाघ और बाघिन पार्क में एक साथ दिखे हैं। 
एलपी टम्टा, वार्डन राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क 

हरिद्वार स्थित राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क में लगे कैमरा ट्रैप में एक साथ दिखे जिम कार्बेट पार्क से लाए गए बाघ और बाघिन।  फोटो: हिन्दुस्तान  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें