Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़tiger missing in jim corbett park between 25 cctv cameras and drone searching for 52 days by forest department

25 CCTV कैमरों और ड्राेन की नजर के बीच लापता हुआ बाघ, 52 दिन से जिम कार्बेट पार्क में खूंखार की तलाश

जिम कॉर्बेट पार्क से लगे मोहान में बाइक सवार युवक की जान लेने वाले खूंखार बाघ ने वन विभाग और पार्क प्रशासन के पसीने छुड़ा रखे हैं। वन विभाग 52 दिन 25 कैमरों और ड्रोन से खूंखार की तलाश कर रहे हैंं।

Himanshu Kumar Lall रामनगर। राजू वर्मा, Tue, 6 Sep 2022 10:15 AM
share Share
Follow Us on

जिम कॉर्बेट पार्क से लगे मोहान में बाइक सवार युवक की जान लेने वाले खूंखार बाघ ने वन विभाग और पार्क प्रशासन के पसीने छुड़ा रखे हैं। 52 दिन से 40 कर्मचारी बाघ की तलाश में जुटे हैं लेकिन बाघ अब तक पकड़ में नहीं आया है। 25 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी भी की जा रही है।

हाथी से गश्त और ड्रोन से चलाया सर्च अभियान भी सफल नहीं हो पाया है। खास बात यह है कि इन दिनों भी आबादी के आसपास दो खूंखार बाघ ग्रामीणों द्वारा देखे गए हैं, जिससे उनमें दहशत है।  बीती 14 जुलाई की शाम छह बजे यूपी के दो युवक बाइक पर अल्मोड़ा से रामनगर की ओर आ रहे थे।

कॉर्बेट व रामनगर वन प्रभाग की सीमा पर मोहान के पास एक बाघ ने बाइक पर हमला कर दिया था। बाघ, बाइक पर पीछे बैठे युवक को खींचकर जंगल में ले गया और उसे मार दिया। उन्हीं दिनों क्षेत्र में एक और खूंखार बाघ का मूवमेंट देखा गया। इस पर वन विभाग ने दोनों बाघ को पकड़ने का निर्णय लिया। सोमवार को इस अभियान के 52 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन अब तक बाघ पकड़ में नहीं आए।

पार्क के वाइल्ड लाइफ वार्डन दिनेश सिंह मंगला ने बताया कि पार्क के कर्मचारी नाइट विजन ड्रोन से बाघ पर नजर बनाए हुए हैं। 
सबसे लंबा सर्च अभियान:यह कॉर्बेट में बाघ पकड़ने को अब तक का सबसे लंबा अभियान बताया जा रहा है। इससे पहले सावल्दे, चोरपानी आदि जगहों पर आदमखोर हो चुके बाघ को मारने में 49 दिन लगे थे। 

बाइक सवारों पर हमला
जुलाई की घटना से पहले एक बाघ ने सर्पदुली रेंज में बाइक सवार पर हमला कर उसे मार डाला था। इसके कुछ ही दिन बाद बाइक सवार बीट वाचर पर भी हमला किया। हालांकि जिप्सी पर सवार पर्यटकों को देखकर बाघ भाग गया था। 

पकड़ी गई बाघिन के शावक बताए जा रहे
पूर्व में पार्क प्रशासन ने एक बाघिन को ट्रेंकुलाइज किया था। उसे रेस्क्यू सेंटर में रखा गया है। बताया जा रहा है कि अब जिन दो बाघों को ट्रेंकुलाइज करने की कोशिश की जा रही है, वह पकड़ी गई बाघिन के शावक हैं। 

बाघों को पकड़ने के लिए कर्मचारियों के साथ तीन डॉक्टरों की टीम भी काम कर रही है। बाघों को जल्द ट्रेंकुलाइज कर लिया जाएगा।  
डॉ. धीरज पांडे,  डायरेक्टर  कॉर्बेट  नेशनल पार्क

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें