Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़There will be heavy rain in 10 districts IMD issued alert for Uttarakhand

10 जिलों में जमकर होगी भारी बारिश, उत्तराखंड के लिए आईएमडी ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत और यूएसनगर में कहीं-कहीं भारी बारिश और आकाशीय बिजली चमक सकती है।

Himanshu Kumar Lall देहरादून, हिन्दुस्तान, Tue, 6 Aug 2024 11:42 AM
share Share

उत्तराखंड के दस जिलों में मंगलवार को भारी बारिश की संभावना जताई गई है। चमोली और बागेश्वर में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। इसके अलावा आठ जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद प्रशासन भी सतर्क हो गया है।

मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत और यूएसनगर में कहीं-कहीं भारी बारिश और आकाशीय बिजली चमक सकती है। इसके अलावा तीव्र से तीव्र दौर बारिश के हो सकते हैं।

अगले पांच दिन इसी तरह का मौसम रह सकता है। सात अगस्त से कई जिलों में बारिश बढ़ सकती है। लोगों से अपील की जा रही है कि वह तटीय इलाकों और नदियों के पास नहीं जाएं।

कई इलाकों में झमाझम बारिश
रविवार रात और सोमवार को प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। दून में 25 एमएम बारिश दर्ज की गई। दून के कोटी कनासर में 123 एमएम बारिश हुई। श्रीनगर में 23.5, कीर्तीनगर में 18.5, दून के हाथीबड़कला में 14.5, मसूरी में 12, धारचूला में 52, हल्द्वानी में 27.8, उत्तरकाशी में 26 एमएम बारिश दर्ज की गई। उधर, देहरादून का तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा 33.4, पंतनगर में 32.6, मुक्तेश्वर में 20.1, नई टिहरी में 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें