Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़There is no member from state in Uttarakhand Cricket Team Selection Committee

उत्तराखंड क्रिकेट टीम चयन समिति में राज्य का कोई भी सदस्य नहीं

बीसीसीआई के प्रतिनिधियों के साथ मंगलवार को उत्तराखंड कांसेंसस कमेटी की बैठक में राज्य की क्रिकेट का खाका खींचा गया। बीसीसीआई प्रतिनिधियों ने बताया कि उत्तराखंड की टीम चयन समिति में कोई भी सदस्य राज्य...

देहरादून, कार्यालय संवाददाता Tue, 31 July 2018 08:26 PM
share Share

बीसीसीआई के प्रतिनिधियों के साथ मंगलवार को उत्तराखंड कांसेंसस कमेटी की बैठक में राज्य की क्रिकेट का खाका खींचा गया। बीसीसीआई प्रतिनिधियों ने बताया कि उत्तराखंड की टीम चयन समिति में कोई भी सदस्य राज्य से नहीं होगा। चयन होने के बाद टीम के लिए कोच और ट्रेनर भी राज्य से नहीं होंगे। बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। साथ ही राज्य की क्रिकेट टीम का चयन और खिलाड़ियों के हित में एकजुटता पर बल दिया गया।

उत्तराखंड में क्रिकेट संचालन को बनी कांसेंसस कमेटी की पहली बैठक मंगलवार को चकराता रोड पर नंदा की चौकी के पास एक होटल में हुई। बैठक में मुख्य रूप से बीसीसीआई के प्रतिनिधि के रूप में और कांसेंसस कमेटी के सदस्य प्रो. रत्नाकर शेट्टी, राहुल जोहरी एवं रचित मेहरोत्रा शामिल हुए। इसके अलावा चारों क्रिकेट संघों से कांसेंसस कमेटी में नामित किए गए प्रतिनिधियों ने बैठक में प्रतिभाग किया। कमेटी के सदस्य व सीएयू के संयुक्त सचिव महिम वर्मा ने बताया कि बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। तय किया गया कि कमेटी का कार्यालय रायपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बनाया जाएगा।

वहीं बीसीसीआई के प्रतिनिधियों ने उत्तराखंड में क्रिकेट के संचालन को लेकर मैदान की स्थिति पूछी। इस पर बताया गया कि वर्तमान में देहरादून और हल्द्वानी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम हैं। इसके इलावा देहरादून में अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी, तनुष क्रिकेट एकेडमी है। इन दोनों एकेडमी में डे-नाइट क्रिकेट खेलने की व्यवस्था है। काशीपुर में भी क्रिकेट मैदान है, लेकिन दूसरे जिलों में क्रिकेट मैदानों का अभाव है। बैठक में तय किया गया कि कमेटी का कार्यालय रायपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ही बनाया जाएगा। बैठक में कमेटी के सभी नौ सदस्य शामिल रहे। बैठक से पहले बीसीसीआई के प्रतिनिधियों से क्रिकेट संघों के पदाधिकारियों ने मिलकर क्रिकेट पर चर्चा की। इस दौरान सीएयू के सचिव पीसी वर्मा, हीरा सिंह बिष्ट, दिव्य नौटियाल, संजय गुसाईं आदि शामिल रहे।  

अगली बैठक में टीम के चयन पर होगी चर्चा
अगली बैठक करीब 15 दिन बाद फिर से देहरादून में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में टीम चयन को लेकर चर्चा की जानी है। बीसीसीआई के प्रतिनिधियों ने टीम चयन पर परदर्शिता पर बात की। अगली बैठक में ये भी तय किया जायेगा कि किस स्टेडियम में टीम चयन के लिये ट्रायल प्रक्रिया होगी। 

ट्रेनर और कोच राज्य से नहीं
बैठक में तय किया गया कि मानसून तक टीम का चयन नहीं किया जायेगा। लिहाजा, सितंबर से टीम चयन की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। कांसेंसस समिति के सदस्य चंद्रकांत आर्य ने बताया कि बैठक में बीसीसीआई ने बताया कि राज्य की क्रिकेट टीम चयन करने वाली समिति का कोई भी सदस्य राज्य से नहीं होगा। जबकि टीम चयन के बाद कोच और ट्रेनर भी राज्य से नहीं होंगे। ऐसा इसलिये क्योंकि अभी राज्य में किसी के पास ऐसी योग्यता नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें