मसूरी में 10 साल में अभी तक सबसे कम बर्फबारी, एक्सपर्ट को इस बात की चिंता
उत्तराखंड में इस साल पहले की अपेक्षा कम बर्फबारी हुई है। मसूरी में अभी तक दस साल में सबसे कम हिमपात हुआ तो नैनीताल और चकराता भी जनवरी में लगभग ऐसे ही हालात हैं। एक्सपर्ट चिंतित हैं।
उत्तराखंड में इस साल पहले की अपेक्षा कम बर्फबारी हुई है। मसूरी में अभी तक दस साल में सबसे कम हिमपात हुआ तो नैनीताल और चकराता भी जनवरी में लगभग ऐसे ही हालात हैं। इससे पर्यटकों को मायूसी हाथ लगी है। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में दिसंबर और जनवरी में अच्छी बर्फबारी होती है।
इस बार अभी तक मसूरी, नैनीताल और चकाराता बाजार में बर्फ नहीं पड़ी है। औली में भी मामूली बर्फबारी हुई है। मसूरी में इस साल 2012 के बाद ना के बराबर बर्फ पड़ी है। 2012 से 2022 तक हर साल जनवरी में मसूरी में अच्छी खासी बर्फ गिरी है। इस सीजन में मसूरी शहर में अभी तक बर्फ नहीं गिरी है।
धनोल्टी में वैसे तो इस साल जनवरी में तीन बार बर्फबारी हो चुकी है। पिछले सालों के मुकाबले यह बेहद कम है। नैनीताल में तीन और चकराता में चार साल में सबसे कम बर्फ : नैनीताल में वर्ष 2019 के बाद इस साल अभी तक जनवरी में बर्फ नहीं पड़ी है। जबकि चकराता की पहाड़ियों में सोमवार को बर्फबारी तो हुई लेकिन 2018 के बाद पहली बार इतनी कम बर्फ पड़ी है।
औली में 2016 के बाद सबसे कम बर्फ : औली में सोमवार को बर्फबारी हुई। लोगों का कहना है कि इस साल औली में अभी तक बहुत कम बर्फ गिरी है। इससे पहले 2016 में औली में ऐसी स्थिति बनी थी। औली में इस बार जोशीमठ भू स्खलन की वजह से पर्यटन कारोबार प्रभावित रहा है। फरवरी में औली में होने वाले स्कीइंग गेम से पहले लोगों को अच्छी बर्फबारी की उम्मीद है।
कम बर्फबारी से बागवानी को नुकसान : राज्य में इस साल अभी तक हुई कम बर्फबारी की वजह से बागवानी को भी नुकसान हुआ है। दिसंबर और जनवरी के महीने में होने वाली बर्फबारी से बागवानी को चिलिंग पीरियड मिल जाता है। उद्यान निदेशक डॉ एचएस बावेजा ने बताया कि कम बर्फबारी से बागवानी प्रभावित हुई है।
मौसम में उतार चढ़ाव से बीमारी का खतरा : उत्तराखंड के मौमस में अचानक आए बदलाव से वायरल फीवर का खतरा बढ़ गया है। दून में शनिवार को गर्मी ने जनवरी में 12 साल का रिकार्ड तोड़ दिया। अधिकतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। जबकि रविवार को मौसम बदलने से तापमान 12.1 डिग्री कम होकर 15.8 डिग्री पर पहुंच गया। उधर, उत्तरकाशी जिले में रविवार रात को जमकर बारिश और बर्फबारी हुई। बर्फबारी के कारण गंगोत्री, यमुनोत्री हाईवे समेत एक दर्जन से अधिक मोटर मार्ग बंद हो गए हैं।
केदारनाथ, बदरीनाथ और गंगोत्री में बर्फबारी जारी
उत्तराखंड में रविवार से मौसम खराब चल रहा है। इस वजह से राज्य के निचले इलाकों में बारिश हो रही है जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है। केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में पिछले दो दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है। केदारनाथ में अभी तक पांच फीट तक बर्फ गिर चुकी है। बदरीनाथ में चार फीट, गंगोत्री और यमुनोत्री में तीन-तीन फीट बर्फ जम गई है।
उत्तराखंड में आज से मौसम साफ
देहरादून। उत्तराखंड में मंगलवार से मौसम साफ रहेगा। 31 जनवरी और एक फरवरी को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक हरिद्वार एवं ऊधमसिंहनगर में हल्का कोहरा सुबह-शाम पड़ सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।