Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़The date for admission in higher education has come registration will start from this day

उच्च शिक्षा में एडमिशन की आ गई डेट, इस दिन से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

राज्य समर्थ नोडल अधिकारी डॉ.एसके सिंह ने बताया कि छात्र अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से ही पंजीकरण कराएं। उनकी ईमेल के माध्यम से छात्रों का शैक्षणिक अकाउंट ओपन किया जाएगा।

Himanshu Kumar Lall देहरादून, हिन्दुस्तान, Wed, 1 May 2024 01:29 PM
share Share
Follow Us on

उच्च शिक्षा विभाग के शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार, मंगलवार से समर्थ पोर्टल के स्नातक प्रथम सेमेस्टर के प्रवेश शुरू हो गए। पंजीकरण के लिए समर्थ पोर्टल 31 मई तक खुला रहेगा। उच्च शिक्षा सचिव शैलेश बगौली ने मंगलवार को सचिवालय में बताया कि समस्त विवि एवं कॉलेजों में पंजीकृत छात्रों की काउंसलिंग एक जून से 20 जून तक होगी।

राज्य समर्थ नोडल अधिकारी डॉ.एसके सिंह ने बताया कि छात्र अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से ही पंजीकरण कराएं। उनकी ईमेल के माध्यम से छात्रों का शैक्षणिक अकाउंट ओपन किया जाएगा। इससे ही वे परीक्षा फॉर्म,फीडबैक व डिजिटल अंकतालिका प्राप्त कर सकेंगे।

छात्रों को पचास रुपये का पंजीकरण शुल्क समर्थ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन जमा करना होगा। इसके बाद अभ्यर्थी एक साथ दस महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेगा।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें