Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Students will get admission in ITI Uttarakhand district wise list

उत्तराखंड में आईटीआई में इतनी सीटों पर छात्रों को मिलेगा प्रवेश, यह है जिलेवार सूची

उत्तराखंड के  104 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों-आईटीआई-ITI में इस वर्ष 8384 सीटों पर प्रवेश होगा। नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (एनसीवीटी) से संबद्ध औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश होगा।

Himanshu Kumar Lall हल्द्वानी, जहांगीर राजू, Wed, 3 May 2023 09:10 PM
share Share

उत्तराखंड के  104 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों-आईटीआई-ITI में इस वर्ष 8384 सीटों पर प्रवेश होगा। राज्य में नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (एनसीवीटी) से संबद्ध 91 व स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (एससीवीटी) से संबद्ध 13 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में इस माह के अंतिम सप्ताह से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। 

प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए आईटीआई निदेशालय स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए तैयार सूची के मुताबिक इस वर्ष 13 जिलों में संचालित 104 प्रशिक्षण संस्थानों में 8384 छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा। अल्मोड़ा जिले में 936, बागेश्वर में 88, नैनीताल में 1052, ऊधमसिंह नगर में 1136, चम्पावत में 216, पिथौरागढ़ में 580।

देहरादून में सर्वाधिक 1276, हरिद्वार में 620, रुद्रप्रयाग में 148, चमोली में 396, पौड़ी में 896, टिहरी में 700 और उत्तरकाशी जिले में 340 सीटों पर प्रवेश दिए जाएंगे। उपनिदेशक(ट्रेनिंग) स्मिता अग्रवाल ने बताया कि सबसे पहले एनसीवीटी से संबद्ध आईटीआई में प्रवेश दिए जाएंगे। इसके बाद एससीवीटी से संबद्ध आईटीआई में प्रवेश की प्रक्रिया संपन्न होगी। एनसीवीटी से संबद्ध आईटीआई के सार्टिफिकेट कोर्स की विदेशों में भी मान्यता है। 

राज्य के 104 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए निदेशालय स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है। माह के अंतिम सप्ताह से प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
संजय कुमार, निदेशक प्रशिक्षण उत्तराखंड। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें