देहरादून: जीआरडी एकेडमी का वार्षिक खेल दिवस उत्साह से मनाया
निरंजनपुर स्थित जीआरडी एकेडमी का वार्षिक खेलोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। छात्रों ने नृत्य के साथ ही विभिन्न खेलों में उत्साह के साथ भाग लिया। मंगलवार को स्कूल के ग्राउंड में आयोजित समारोह के...
निरंजनपुर स्थित जीआरडी एकेडमी का वार्षिक खेलोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। छात्रों ने नृत्य के साथ ही विभिन्न खेलों में उत्साह के साथ भाग लिया। मंगलवार को स्कूल के ग्राउंड में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि सीबीएसई के क्षेत्रीय निदेशक रणबीर सिंह, जीआरडी एजुकेशन ट्रस्ट के चेयरमेन सरदार राजा सिंह ने संयुक्त रूप से रंगीन गुब्बारों को हवा में उड़ाकर शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि पढ़ाई के साथ छात्रों को खेल में भी भाग लेना चाहिए, इससे वह मानसिक और शारीरिक तौर पर फिट रहते हैं। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने भारतीय संस्कृति का परिचय देते हुए पारंरिक वेशभूषा में रंगारंग नृत्य की प्रस्तुति दी। छात्रों की प्रस्तुति पर दर्शकों ने तालियों के साथ उत्साह बढ़ाया। प्रधानाचार्य राजन सेठी ने सभी का आभार जताया। इसके बाद विभिन्न खेल शुरू किए गए। जिसमें सीनियर और जूनियर छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। बालक और बालिका वर्ग में दौड़, रिले रेस, क्रॉस कंट्री, मार्शल आर्ट, बॉल विद रेस, माइम, योगासन में प्रतिभागियों ने बढ़चढकर प्रतिभाग किया। इसके अलावा स्वच्छता का संदेश देते हुए छात्राओं ने दर्शकों को माइम के जरिए जागरुक किया। इस दौरान विनोद असवाल, पूनम जोशी, अनूप नेगी, अनुराध चौधरी, इन्द्रजीत सिंह, अनुप्रिया, अंजलि, सुखविंदर सिंह, रविन्द्र भट्ट, बीएम कंडवाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।