Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़students from uttarakhand performed well in cbse result declared

सीबीएसई हाईस्कूल का रिजल्ट घोषित, छात्रों में उत्साह

बुधवार को सीबीएसई ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही सभी बच्चे और स्कूल प्रबंधन रिजल्ट निकालने में जुट गए हैं। साइड क्रैश होने के कारण रिजल्ट देखने में...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, देहरादून, Wed, 15 July 2020 09:07 AM
share Share

बुधवार को सीबीएसई ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही सभी बच्चे और स्कूल प्रबंधन रिजल्ट निकालने में जुट गए हैं। साइड क्रैश होने के कारण रिजल्ट देखने में काफी दिक्कतें हो रही हैं। 

स्कूल वालों का कहना है कि पूरी तरह रिजल्ट डाउनलोड करने में अभी कुछ वक्त लगेगा। स्कूल प्रबंधन और बच्चे खुद रिजल्ट देखने में जुटे हुए हैं। इंस्पिरेशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेंट थेरेसा, निर्मला, बिरला, वीर शिवा, सेंट लॉरेंस, यूनिवर्सल, क्वींस, आरम, दीक्षांत समेत अन्य सभी स्कूलों में हाइस्कूल रिजल्ट को लेकर काफी उत्साह है।

हालांकि कोरोना संक्रमण के कारण सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए इस बार सीबीएसई स्कूलों की ओर से ना तो कोई मीडिया सेंटर बनाया गया है और ना ही बच्चों को स्कूल में बुलाया जा रहा है। जिस कारण बच्चे सार्वजनिक रूप से जश्न नहीं मना  पाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें