बढ़ी हुई फीस न लौटाए जाने से नाराज आक्रोशित छात्रों ने उत्तरांचल आयुर्वेद कॉलेज का जबरन किया गेट बंद
आयुर्वेद विवि से संबद्ध निजी कॉलेजों में हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी बढ़ी हुई फीस न लौटाए जाने और फीस जमा कराने के विरोध में बीएएमएस और बीएचएमएस के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने विवि पहुंचकर जोरदार...
आयुर्वेद विवि से संबद्ध निजी कॉलेजों में हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी बढ़ी हुई फीस न लौटाए जाने और फीस जमा कराने के विरोध में बीएएमएस और बीएचएमएस के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने विवि पहुंचकर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने फीस न लौटाने और फीस के लिए दबाव बनाने पर परीक्षाओं के बहिष्कार की चेतावनी दी। छात्रों का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन फीस नहीं लौटा रहे हैं, बल्कि अगले सत्र की फीस जमा कराने का दबाव बना रहे हैं। हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देने पर वह विवि की ओर से कोई आदेश नहीं होने की बात कहते हैं। उन्होंने विवि प्रबंधन से कॉलेजों के लिए आदेश जारी करने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।