Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Student commits crime to impress girlfriend now he will spend the night in jail

गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए छात्र का कांड, जेल में अब कटेगी रात 

लिहाजा, गुरुवार को क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान सहस्रधारा रोड मयूर विहार के समीप अर्पित कुमार पुत्र अमित कुमार निवासी ग्राम फिरोजपुर मुबारक जिला बिजनौर को गिरफ्तार किया।

Himanshu Kumar Lall देहरादून, हिन्दुस्तान, Sat, 1 June 2024 09:19 AM
share Share

महंगी बाइक से गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के शौक ने बीबीए के एक छात्र को वाहन चोर बना दिया। पुलिस ने शुक्रवार को उसे चोरी की बाइक के साथ रायपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। रायपुर थानाध्यक्ष कुंदन राम ने बताया कि 16 दिसंबर 2022 को विनित तोमर निवासी कैडिट डिफेंस एकेडमी रायपुर ने वाहन चोरी की तहरीर दी थी।

पुलिस ने मुकदमा दर्जकर छानबीन की, लेकिन तब से आरोपी का पता नहीं चल पा रहा था। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की जांच और सत्यापन अभियान चलाया। अब मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक क्षेत्र में बिना नंबर प्लेट की बाइक चला रहा है, जो चोरी की बाइक जैसी ही है।

लिहाजा, गुरुवार को क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान सहस्रधारा रोड मयूर विहार के समीप अर्पित कुमार पुत्र अमित कुमार निवासी ग्राम फिरोजपुर मुबारक जिला बिजनौर को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया।

चोरी के आरोप में नौकरानी पति संग गिरफ्तार
देहरादून पुलिस ने रायपुर क्षेत्र में एक घर में चोरी के मामले में शुक्रवार को नौकरानी को उसके पति के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी के आभूषण और नगदी बरामद हुई है। 29 मई को पल्लव शर्मा निवासी डालनवाला ने तहरी में बताया कि चोर घर से करीब आठ लाख रुपये के जेवर ले गए।

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो उसमें एक महिला मुंह पर कपड़ा लपेटकर घर से जाती दिखी। पूछताछ में घर में काम करने वाली महिला ने पति संग चोरी की बात स्वीकार की। आरोपी की पहचान कुलदीप और प्रीति दोनों निवासी सुल्तानपुरी दिल्ली हाल पता-एमडीडीए कॉलोनी थाना रायपुर के रूप में हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख