Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Strictness will be imposed on those who buy Patwari recruitment exam paper three years ban on 31 candidates

पटवारी भर्ती परीक्षा पेपर खरीदने वालों पर होगी सख्ती, 31 अभ्यर्थियों पर तीन साल का प्रतिबंध

पटवारी भर्ती परीक्षा के लीक प्रश्नपत्र पेपर खरीदने वाले 31 अभ्यर्थियों पर तीन साल का प्रतिबंध लगाया जा सकता है। एसआईटी की रिपोर्ट के बाद लोक सेवा आयोग कदम उठाएगा। तीन साल तक प्रतिबंध लग सकता है।

Himanshu Kumar Lall हरिद्वार, संवाददाता।, Sun, 22 Jan 2023 11:53 AM
share Share
Follow Us on

पटवारी भर्ती परीक्षा के लीक प्रश्नपत्र पेपर खरीदने वाले 31 अभ्यर्थियों पर तीन साल का प्रतिबंध लगाया जा सकता है। एसआईटी की रिपोर्ट के बाद लोक सेवा आयोग यह कदम उठाएगा। अगर एसआईटी अभ्यर्थियों के खिलाफ चार्जशीट फाइल करती है तो ऐसे अभ्यर्थी तीन साल बाद भी किसी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। 

एसटीएफ की जांच में पहले ही दिन 35 अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र बेचने का दावा किया गया था। मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी ने अभी तक 31 ऐसे अभ्यर्थियों को सूचीबद्ध कर लिया है, जिन्होंने लीक पेपर खरीदा था। एसआईटी सूत्रों का कहना है कि इन सभी के नाम लोकसेवा आयोग को भेजे जा रहे हैं, ताकि, इन पर तीन साल तक परीक्षा देने पर रोक लगाई  जा सके।

एसआईटी इनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल करती है तो इनकी गिरफ्तारी होना भी तय है। यही नहीं इस केस को लेकर जब तक कोर्ट का फैसला नहीं आएगा तब तक यह सभी अभ्यर्थी किसी भी सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते हैं। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि जल्द ही आयोग को इस बाबत रिपोर्ट भेज दी जाएगी।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें