हरिद्वार : BHEL में अवैध कब्जे हटाने पर बवाल, झोपड़ियों पर लगाई आग, पथराव- VIDEO
हरिद्वार के बीएचईएल (भेल) सेक्टर दो स्थित लेबर बस्ती से अवैध कब्जे हटाने पर बवाल हो गए। अवैध झोपड़ियों को तोड़ने के दौरान जमकर विरोध हुआ। यही नहीं कई लोगों ने अपनी झोपड़ियों में खुद ही आग लगा दी, जबकि...
हरिद्वार के बीएचईएल (भेल) सेक्टर दो स्थित लेबर बस्ती से अवैध कब्जे हटाने पर बवाल हो गए। अवैध झोपड़ियों को तोड़ने के दौरान जमकर विरोध हुआ। यही नहीं कई लोगों ने अपनी झोपड़ियों में खुद ही आग लगा दी, जबकि कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। विरोध बढ़ता देख मौके पर भारी फोर्स तैनात की गयी है।
सोमवार को भेल और पुलिस प्रशासन की टीम एसपी सिटी ममता वोहरा के नेतृत्व में दोपहर साढ़े बारह बजे भेल सेक्टर दो स्थित लेबर बस्ती पहुंची। पुलिस और जेसीबी को आता देख मौके पर लोग की भारी भीड़ जमा हो गई। बस्तियों को तोड़ने के विरोध में महिलाएं जेसीबी के आगे बैठ गईं। इसके बाद लोगों ने शहरी विकास मंत्री और रानीपुर विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विरोध बढ़ता देख कार्रवाई लगभग एक घंटे तक बाधित रही।
इस दौरान कुछ युवकों ने विरोध में तीन झोपड़ियों में आग लगा दी और मौके से फरार हो गए। जबकि कार्रवाई के विरोध में कुछ लोगों ने टीम पर हल्का पथराव भी किया। हालांकि पुलिस बल ने स्थिति को संभाले रखा और एक फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाया गया। देर शाम तक बस्ती को तोड़ने का कार्य चलता रहा। विरोध को देखते हुए पीएससी को मौके पर तैनात किया गया है।
पथराव करने पर हुई हाथापाई
लोग पुलिस पर झोपड़ियों में आग लगाने का आरोप लगा रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। एक पत्थरबाज और पुलिसकर्मी के बीच हाथापाई भी हुई। लेकिन पत्थरबाज जैसे तैसे भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने उसे ढूंढने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।