श्रीनगर : चौरास पुल पर चढ़ गए छात्र, कड़ाके की ठंड में बिताई पूरी रात
श्रीनगर-चौरास मोटर पुल से एचएनबी गढ़वाल विवि के चौरास परिसर तक लिंक मार्ग बनाने की मांग को लेकर उपजे विवाद, मारपीट और मुकदमे की घटना को लेकर छात्रों ने आंदोलन तेज कर दिया है। छात्र चौरास मोटर पुल पर...
श्रीनगर-चौरास मोटर पुल से एचएनबी गढ़वाल विवि के चौरास परिसर तक लिंक मार्ग बनाने की मांग को लेकर उपजे विवाद, मारपीट और मुकदमे की घटना को लेकर छात्रों ने आंदोलन तेज कर दिया है। छात्र चौरास मोटर पुल पर चढ़ गए और पूरी रात वहीं काटी।
चौरास पुल से गढ़वाल विवि के चौरास परिसर को लिंक मार्ग बनाए जाने और मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर गढ़वाल विवि के छात्र संघ अध्यक्ष प्रदीप पंवार व महासचिव देवकांत देवराड़ी, शिवकांत कंडारी, दिव्यांशु बहुगुणा, पुष्पेंद्र पंवार, दीपक सजवाण, रामप्रकाश नेओं ने मंगलवार की रात पुल के बीचों-बीच बने बीम के ऊपर बिताई। बुधवार को भी पुलिस के समझाने के बावजूद छात्र नेता नीचे नहीं उतरे। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती है वह पुल से नीचे नहीं उतरेंगे।
चौरास मोटर पुल पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे एसएसपी पौड़ी जगतराम जोशी ने कहा कि पुल के बीचों-बीच चढ़े छात्रों पर मुकदमे दर्ज हैं। उन्हें पुलिस की ओर से संरेडर करने को कहा गया है, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुए। कहा यदि आरोपी छात्र नीचे नहीं उतरते हैं तो उन्हें पुलिस को नीचे उतारना पड़ेगा। उन्होंने कहा अब मुकदमा दर्ज हो गया है। ऐसे में पुलिस को अपनी कार्यवाही करनी है। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष निशांत कंडारी, जिला पंचायत सदस्य उत्तम भंडारी व पूर्व महासचिव व युवा कांग्रेस नेता डा. प्रताप भंडारी ने एसएसपी व लोनिवि के ईई के समक्ष छात्रों का पक्ष रखा, लेकिन एसएसपी व ईई ने स्पष्ट लहजे में कहा कि अब कानून अपना काम करेगा। मौके पर एसडीएम श्रीनगर एमडी जोशी, श्रीनगर कोतवाल नरेंद्र बिष्ट, कीर्तिनगर कोतवाल चंदन सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।
मुकदमें वापस लेने की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन
अलकनंदा नदी किनारे चौरास मोटर पुल स्थल पर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर पहुंचे बिड़ला परिसर छात्र संघ पदाधिकारियों एवं अन्य छात्रों ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने कहा कि पुल से लिंक मार्ग बनाने की मांग को लेकर छात्र शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे थे। लेकिन उग्र होने के लिए जबरदस्ती उकसाया गया। उन्होंने छात्र नेताओं पर दर्ज किए गए मुकदमों को झूठा करार देते हुए कहा कि मुकदमें वापस नहीं लिए जाने पर आम छात्रों को भी सड़कों पर उतरने को मजबूर होना पड़ेगा। धरना प्रदर्शन करने वालों में छात्र संघ उपाध्यक्ष अजय पुंडीर, सहसचिव तृप्ति बलूनी, पूर्व उपाध्यक्ष मंजीत रावत, सुजीत गैरोला, प्रदीप रावत, आर्यन के संजय बिष्ट, निशांत कंडारी, छात्रा प्रतिनिधि प्रियंका बिष्ट, बजरंग चौधरी, अमित पर्दाली, वैशाली रावत आदि शामिल रहे।
लोनिवि के अधिकारियों व कर्मचारियों ने किया कामकाज ठप
श्रीनगर। लोक निर्माण विभाग श्रीनगर के अधिशासी अभियंता सुरेश तोमर व सहायक अभियंता कुलदीप कुमार के साथ मारपीट व गाली गलौच करने के आरोपी छात्रों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोनिवि श्रीनगर के अधिकारी व कर्मचारी कार्यबहिष्कार पर रहे। जिसके कारण बुधवार को विभाग में कामकाज ठप रहा। इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि यदि जल्द ही उनकी मांगों पर अमल नहीं हुआ तो उन्हें उग्र आंदोलन को विवश होना पड़ेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।