Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Sridev Suman University: The fake examination of 700 students will be exposed soon the registrar got the responsibility of investigation

श्रीदेव सुमन विवि: 700 विद्यार्थियों की फर्जी परीक्षा का जल्द होगा खुलासा,कुलसचिव को मिली जांच की जिम्मेदारी  

श्रीदेव सुमन विवि टिहरी से जुड़े 14 निजी कालेजों में सात सौ विद्यार्थियों की फर्जी परीक्षा के मामले में कुलपति डा. पीपी ध्यानी ने कुलसचिव को जांच करने के निर्देश दिए हैं। उनकी रिपोर्ट  के...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, देहरादून, Sat, 24 July 2021 12:15 PM
share Share
Follow Us on

श्रीदेव सुमन विवि टिहरी से जुड़े 14 निजी कालेजों में सात सौ विद्यार्थियों की फर्जी परीक्षा के मामले में कुलपति डा. पीपी ध्यानी ने कुलसचिव को जांच करने के निर्देश दिए हैं। उनकी रिपोर्ट  के आधार पर इस मामले में पैनल बनाकर विस्तृत जांच करवाई जाएगी। डा. ध्यानी ने बताया कि इस मामले की रिपोर्ट शासन को भी भेज दी है। हालांकि उनका ये भी कहना है कि इस मामले में विद्यार्थियों की कोई गलती नहीं है। लेकिन वे चाहकर भी उनका रिजल्ट अभी जारी नहीं कर सकते। इसके लिए पहले पूरे मामले की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस मामले में अगर कोई विवि का कर्मचारी या अधिकारी भी शामिल हुआ तो वो भी बचेगा नहीं। उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी। वहीं इस मामले में जो कालेज दोषी पाए जाएंगे उनकी मान्यता तक रद की जाएगी। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें