श्रीदेव सुमन विवि के कुलसचिव पर लटकी रही जांच की तलवार,जानें क्या है मामला
श्रीदेव सुमन विवि के कुलसचिव सुधीर बुड़ाकोटी जांच के दायरे में आ सकते हैं। विवि के वीसी की ओर से भेजा पत्र प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा को मिल गया है। इस बीच उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह ने भी इस पर...
श्रीदेव सुमन विवि के कुलसचिव सुधीर बुड़ाकोटी जांच के दायरे में आ सकते हैं। विवि के वीसी की ओर से भेजा पत्र प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा को मिल गया है। इस बीच उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह ने भी इस पर रिपोर्ट तलब की है।
श्रीदेव सुमन विवि के वीसी प्रो. पीपी ध्यानी ने प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा को भेजे पत्र में बुड़ाकोटी पर कई आरोप लगाए थे। वीसी ने रजिस्ट्रार का पद रिक्त समझने के साथ नया रजिस्ट्रार नियुक्त करने को भी कहा था।
इस बारे में शासन का तर्क है कि कुलसचिव की नियुक्ति या हटाने का अधिकार शासन का होता है। ऐसी ही परिस्थिति पिछले साल यूटीयू में भी पैदा हुई थी, तब भी शासन ने रजिस्ट्रार को बरकरार रखा था।
इसलिए शासन वीसी के पत्र को अनुरोध के रूप में ही देख रहा है। अलबत्ता पत्र में उठाए सवालों की जरूर जांच हो सकती है। प्रमुख सचिव आनंद वर्द्धन के मुताबिक उन्हें बुधवार को ही उक्त पत्र मिला है। पत्र में उठाए गए सभी विषयों पर विचार किया जा रहा है।
इस संबंध में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि मेरे सामने यह पत्र अभी नहीं आया है। मैंने खुद इसका संज्ञान लेकर, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा से रिपोर्ट देने को कहा है। विश्वविद्यालय का कुशल संचालन हम सबकी प्राथमिकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।