Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़spa centre kee aad mein chal rha sex racket rudrapur

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था गंदा धंधा, 2 महिलाएं समेत 5 गिरफ्तार

डीआईजी कुमाऊं के निर्देश पर गठित नैनीताल और यूएस नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने रुद्रपुर के एक मॉल में चल रहे स्पा सेंटर पर छापेमारी की। आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है, वहीं अनैतिक कार्य किया जा रहा था।

Himanshu Kumar Lall रुद्रपुर, वरिष्ठ संवाददाता।, Thu, 8 Dec 2022 02:52 PM
share Share

डीआईजी कुमाऊं के निर्देश पर गठित नैनीताल और यूएस नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने रुद्रपुर के एक मॉल में चल रहे स्पा सेंटर पर छापेमारी की। यहां से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है, वहीं अनैतिक कार्य किया जा रहा था। पुलिस ने दो महिलाओं, दो ग्राहकों सहित स्पा सेंटर चला रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है।

वहीं स्पा सेंटर का संचालक फरार है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी संचालक की तलाश शुरू कर दी है। सिडकुल चौकी प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि डीआईजी कुमाऊं डॉ. निलेश आंनद भरणे ने स्पा सेंटरों में अनैतिक देह व्यापार की शिकायतों की जांच के लिए नैनीताल और ऊधमसिंह नगर पुलिस की एक संयुक्त टीम बनाई।

मंगलवार रात करीब 8 बजे टीम ने मॉल स्थित गोल्डन स्पा सेंपर पर छापा मारा। यहां दो महिलाएं और दो पुरुष आपत्तिजनक हालत में मिले। वहीं एक युवक स्पा सेंटर चला रहा था। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार ग्राहकों में बेंगलुरू निवासी विजय बी और श्री निवासन शामिल हैं।

मौके पर स्पा सेंटर चला रहे रामेश्वरपुर लालपुर निवासी संजू को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार महिलाएं हरियाणा और गाजियाबाद की बताई जा रही हैं। स्पा का संचालक फरार है। चौकी प्रभारी ने बताया कि मामले में अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं रुद्रपुर के अन्य स्पा सेंटरों पर भी छापेमारी की गई, लेकिन वहां कोई खास अनियमितता नहीं मिली।

किच्छा
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मुख्य बाजार में चल रहे स्पा सेंटर पर छापेमारी कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि फिलाहल मामले की जांच चल रही है। नगर के मुख्य बाजार में काफी दिनों से स्पा सेंटर चल रहा है। पुलिस को पिछले काफी दिनों से स्पा सेंटर की शिकायत मिल रही थी। बुधवार रात्रि एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने स्पा सेंटर पर छापेमारी की। पुलिस ने स्पा सेंटर से छह युवक व कुछ युवतियों को पकड़ कर कोतवाली ले आई। कोतवाल धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि पकड़े गये लोगों से पूछताछ की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें