15 मार्च तक बारिश बर्फबारी के आसार
उत्तराखंड में अगले चार दिन बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। पहाड़ पर अधिक असर दिख सकता है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, 12 और 13 मार्च को राज्य में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती...
Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादून, Thu, 12 March 2020 10:38 AM
Share
उत्तराखंड में अगले चार दिन बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। पहाड़ पर अधिक असर दिख सकता है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, 12 और 13 मार्च को राज्य में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान बर्फबारी के भी आसार हैं। 12 और 13 मार्च को दून, यूएसनगर, हरिद्वार और नैनीताल में कहीं कहीं ओलावृष्टि हो सकती है। 13 मार्च को 45 से 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झक्कड़ की चेतावनी जारी की गई है। 14 को कुछ जगह हल्की बारिश हो सकती है। 15 को पहाड़ों पर कहीं कहीं बारिश या बर्फबारी के आसार हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।