धनोल्टी में बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिल उठे VIDEO
पर्यटन नगरी धनोल्टी में 13वीं बार बर्फबारी होने से व्यापारियों के चेहरे खिल उठे, वही पर्यटन नगरी मसूरी में बारिश के साथ सर्दी हवाएं चलने से आम जनजीवन प्रभावित हो गया । वही पर्यटक...
पर्यटन नगरी धनोल्टी में 13वीं बार बर्फबारी होने से व्यापारियों के चेहरे खिल उठे, वही पर्यटन नगरी मसूरी में बारिश के साथ सर्दी हवाएं चलने से आम जनजीवन प्रभावित हो गया । वही पर्यटक स्थल धनोल्टी में देर रात से रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है तो वही मसूरी में सुबह से बारिश के साथ ही सर्द हवाओं के चलने से आम जनजीवन प्रभावित हो गया। साथ ही तापमान में आई भारी गिरावट के चलते ठंड का प्रकोप बढ़ गया ठंड।
बारिश के कारण अधिकांश पर्यटकों के होटल में ही कैद होने के कारण माल रोड पर सन्नाटा पसरा हुआ नजर आया है। धनोल्टी में देर रात से रुक-रुक कर बर्फबारी का सिलसिला जारी है । इस बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय दुकानदार देवेंद्र बेलवाल ने बताया कि धनोल्टी में देर रात से मौसम के करवट बदलते ही रुक रुक कर बर्फ गिरनी शुरू हो गई थी जो शुक्रवार सुबह 8:00 बजे तक गिरती रही बताया कि अभी तक 3 इंच के करीब बर्फबारी हो चुकी है । बताया कि धनोल्टी मैं 13वीं बार बर्फबारी हुई है बर्फबारी की सूचना के बाद काफी पर्यटक धनोल्टी पहुंच रहे हैं जिससे व्यापार में भी इजाफा होने की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।