राज्य में बर्फबारी के बाद टूरिस्ट स्पॉट हुए गुलजार,पर्यटक जमकर उठा रहे स्नोफॉल का मजा
सोमवार को जनपद में हुई बर्फबारी के बाद देशी-विदेशी पर्यटकों से पर्यटक स्थल गुलजार होने लगे हैं। पर्यटक जमकर बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं। पर्यटकों की संख्या बढ़ने से होटल कारोबारियों के चेहरे खिले...
सोमवार को जनपद में हुई बर्फबारी के बाद देशी-विदेशी पर्यटकों से पर्यटक स्थल गुलजार होने लगे हैं। पर्यटक जमकर बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं। पर्यटकों की संख्या बढ़ने से होटल कारोबारियों के चेहरे खिले हुए हैं।
उत्तरकाशी जनपद के गंगोत्री, यमुनोत्री धाम सहित हर्षिल, मुखबा, धराली, सुक्की खरसाली, जनकी चट्टी, हरकीदून, सांकरी और केदारकांठा में सोमवार को जमकर हिमपात हुआ।
जिसके बाद यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं। पर्यटकों की संख्या बढ़ने से होटल कारोबारियों के चेहरे खिले हुए हैं। बंगाल, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र के साथ ही विदेशी पर्यटकों ने मोरी तहसील के गोविन्द वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र के हरकीदून, केदारकांठा, भराड़ जलसरोवर, देवकयार, माजीबन, बाली पास, भडासु पास आदी पर्यटक स्थलों में पर्यटक बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं।
वहीं बर्फबारी होने से सेब बागवानों सहित किसानों के चेहरे भी खिले हुए हैं। बागवानों का कहना है कि जब क्षेत्र में जमकर हिमपात होता है तो उस वर्ष फसलों की पैदावार में वृद्धि होती है। हिमपात से जमीन को प्रर्याप्त नमी मिलने से फसलों में वृद्धि होने के आसार होते है।
मंगलवार को हाईवे पागल नाले से आगे तक अवरुद्ध रहा। हाईवे को सुचारू करने के लिये मशीनें लगातार कार्य में जुटीं हैं।बदरीनाथ से शंकर शाह ने बताया बदरीनाथ में लगातार बर्फबारी जारी है।
मार्ग खोलने का कार्य किया जा रहा है। बदरीनाथ में बिजली की आपूर्ति भी ठप रही और पीने का पानी भी जम चुका है। नेटवर्क पूरी तरह ठप है। वहां रह रहे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
एक इंच तक हिमपात
सोमवार शाम से कपकोट के पास पिंडारी ग्लेशियर से सटे गांवों में बर्फबारी होने लगी, यह सिलसिला मंगलवार सुबह तक चला। इससे नंदादेवी, नंदाखाट और रावतीधार में एक इंच से अधिक बर्फ गिरी। वहीं द्वाली, फुरकिया और जांतोली गांव तक भी आधा इंच बर्फबारी हुई। पहली बर्फबारी के बाद इलाके में ठंड बढ़ गई है। हालांकि अभी क्षेत्र के निचले गांवों में बर्फ नहीं गिरी है।
दिसम्बर में खाली हो जाती हैं चौकियां
हर साल भारी बर्फबारी व हिमस्खलन की संभावना को देखते हुए रेलकोट व बुगडियार की चौकी को शिफ्ट कराया जाता है।इस बार नवंबर से ही बर्फबारी शुरू हो जाने से आईटीबीपी व सेना के जवानों की मुश्किल बढ़ गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।